30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप क्रिकेट : अब भारत और न्यूजीलैंड मैच पर मौसम की बुरी नजर, बारिश डाल सकती है बाधा

बारिश के कारण तीन मैच हो चुके हैं रद्द पूरे सप्ताह नॉटिंघम में बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जारी कर रखी है चेतावनी

2 min read
Google source verification
india new zealand match

अब भारत और न्यूजीलैंड मैच मौसम की बुरी नजर, बारिश डाल सकती है बाधा

नॉटिंघम : भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद दूसरे मैच में मजबूत ऑस्ट्रेलिया की चुनौती थामकर भारत विश्व कप में अभी तक अपराजेय है। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला विश्व कप में एक और अपराजेय टीम न्यूजीलैंड से गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होना है। इस मुकाबले पर सभी भारतीय प्रशंसकों की नजर लगी हुई है। लेकिन नॉटिंघम से आ रही खबर अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शिखर धवन पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब टीम इंडिया के मैच पर मौसम की बुरी नजर लगी है। स्थानीय मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

इसे भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने कई वेबसाइटों पर विश्व कप क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाई रोक

बारिश के कारण अभी तक रद्द हो चुके हैं तीन मैच

बता दें कि बारिश के कारण तीन मैच रद्द हो चुके हैं। सबसे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच बारिश की भेट चढ़ा और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और विंडीज का मैच बारिश में बह गया। इसके अलावा मंगलवार को बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें : युवराज सिंह ने दो नहीं, चार बार भारत को दिलाया है विश्व कप, हर बार बने मैन ऑफ द सीरीज

कम ओवरों का हो सकता है मैच

नॉटिंघम के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस इलाके में बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। हालांकि दोपहर के बाद बारिश की संभावना कम है। अगर ऐसा हुआ तो कम ओवरों का मैच संभव हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो इंग्लैंड के अधिकतर इलाके में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी भी जारी कर रखी है। उनके अनुसार, नॉटिंघम क्षेत्र में इस सप्ताह के अधिकतर समय तक बारिश होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें : क्रिकेट विश्व कप : विंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से खुश हैं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान प्लेसिस

विश्व कप क्रिकेट की पल-पल की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें