14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहला वनडे हारने के अलावा टीम इंडिया को बड़ा नुकसान, ICC ने लगाया मैच फीस का 80% जुर्माना

- टीम इंडिया पर आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलत ये जुर्माना लगाया है - विराट कोहली ने आईसीसी के समक्ष अपनी गलती भी मान ली है

2 min read
Google source verification
virat_kohli.jpeg

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ( New Zealand ) के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ( Indian Team ) का वनडे सीरीज में आगाज अच्छा नहीं रहा है। बुधवार को न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत सिर्फ पहला वनडे ही नहीं हारा बल्कि मैच में उसे और भी भारी नुकसान झेलना पड़ गया है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया पर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगा दिया है।

कोहली बोले, जीत की हकदार थी कीवी टीम, टेलर-लाथम हमारी पकड़ से मैच ले गए दूर

स्लो ओवर रेट का लगा जुर्माना

जानकारी के मुताबिक, आईसीसी ( ICC ) ने ये कार्रवाई स्लो ओवर रेट की वजह से की है। स्लो ओवर-रेट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम पर तीसरी बार जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट पर लगे उस पर आरोप पर अपनी मुहर लगा दी, जिसमें कहा गया था कि भारतीय कप्तान की अगुआई में टीम इंडिया ने तय समय में फेंके जाने वाले ओवरों की संख्या से 4 ओवर कम फेंके।

विशाल स्कोर बनाने के बाद भी भारत न्यूजीलैंड से हारा, यह रही छह बड़ी वजहें

कब लगता है स्लो ओवर रेट का जुर्माना?

खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सपोर्ट स्टाफ के लिए बनी आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक, जो भी खिलाड़ी आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहते हैं, उन पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। चूंकि भारतीय टीम ने 4 ओवर कम फेंके, इसलिए टीम पर 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

विराट ने मानी अपनी गलती

आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस अपराध के लिए विराट कोहली ( Virat Kohli ) को दोषी ठहराया गया। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है। ऐसे में अब औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं बची है। ऑन-फील्ड अंपायर शॉन हैग और लैंगटन रुसरे और थर्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और चौथे अंपायर क्रिस ब्राउन ने टीम इंडिया पर धीमी गति से गेंदबाजी करने का आरोप लगाया था।