14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

T20 Ranking: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, जानें किस फॉर्मेट में कौन है नंबर वन

T20 Men's Batting Ranking: बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पहले तो अभिषेक शर्मा दूसरे और तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं। वनडे में शुभमन गिल नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं तो बाबर आजम दूसरे, रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं।

Varun Chakravarthy (Photo- IANS)
Varun Chakravarthy (Photo- IANS)

ICC Men's T20 Ranking: अपने घर में वेस्टइंडीज का 3 मैचों की टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। 37 वर्षीय राशिद ने इंग्लैंड की 3-0 की टी20 सीरीज जीत में निरंतरता का नमूना पेश किया, जिसमें चेस्टर-ले-स्ट्रीट में 1/22, ब्रिस्टल में एक हाई-स्कोरिंग क्लैश में 1-59 और साउथम्प्टन में अंतिम मैच में 2/30 के आंकड़े हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और भारत के वरुण चक्रवर्ती रैंकिंग में पीछे रह गए। वह टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 710 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जो नंबर 1 गेंदबाज न्यूजीलैंड के जैकब डफी से केवल 13 अंक पीछे हैं।

इंग्लैंड के एक अन्य तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को भी उनके शानदार योगदान का इनाम मिला। अंतिम दो टी20 में उनके दो विकेट ने उन्हें रैंकिंग में 16 पायदान ऊपर 52वें स्थान पर पहुंचा दिया। 3 मैचों की सीरीज में रनों की भरमार देखने को मिली और बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी यह झलकता है। बेन डकेट ने तीसरे टी20 में 46 गेंदों पर 84 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर शानदार प्रदर्शन किया, इस पारी की बदौलत वह 48 पायदान ऊपर उठकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। हैरी ब्रूक की 35* और 34 रन की तेज पारी ने उन्हें छह पायदान की छलांग लगाकर संयुक्त 38वें स्थान पर पहुंचा दिया।

वेस्टइंडीज ने भी अपने पलों को बरकरार रखा। कप्तान शाई होप के 40 से अधिक रन की दो पारियों ने उन्हें बल्लेबाजी सूची में 14 पायदान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंचा दिया, जबकि रोवमैन पॉवेल ने अंतिम मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 79 रन की विस्फोटक पारी खेलकर शीर्ष 20 में जगह बनाई। ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने भी बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और 70 रन और एक महत्वपूर्ण विकेट की बदौलत ऑलराउंडर रैंकिंग में 16 पायदान की छलांग लगाकर 26वें स्थान पर पहुंच गए।

किस फॉर्मेट में कौन नंबर वन?

बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पहले तो अभिषेक शर्मा दूसरे और तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं। वनडे में शुभमन गिल नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं तो बाबर आजम दूसरे, रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। टेस्ट में जो रूट दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं तो हैरी ब्रुक दूसरे, केन विलियमसन तीसरे और यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर हैं। बॉलर्स की बात करें तो टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, वनडे में महीश तिक्षणा और टी20 में जैकब डफी नंबर वन गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें: 9 मैचों के बाद हारी पैराग्वे, फीफा वर्ल्डकप 2026 के लिए ब्राजील ने किया क्वालीफाई