12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2024 Prize Money: विजेता को आज तक नहीं मिली इतनी बड़ी रकम, ICC ने कर दी प्राइज मनी की घोषणा

ICC Men's T20 World Cup 2024 के लिए ईनामी राशि की घोषणा कर दी गई है। इस बार वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड लगभग 93 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
T20 World Cup 2024 Prize money

World Cup 2024 Prize Money: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है। सोमवार को आईसीसी ने T20 विश्व कप 2024 के लिए 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा की है, जिसमें विजेताओं को कम से कम 2.45 मिलियन डॉलर मिलेंगे। ICC मेंस T20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी मिलेगी।

पहले राउंड से बाहर होने वाली टीम भी होगी मालामाल

T20 World Cup का 9वां संस्करण अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेजबानी में खेला जा रहा है, जहां 20 टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान उपविजेता को कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे तो सेमीफाइनलिस्ट को 787,500 डॉलर मिलेंगे। यहां तक की दूसरे दौर में पहुंचने वाली टीमों को 382,500 डॉलर मिलेंगे, और नौवें से 12वें स्थान के बीच रहने वाली टीमों को को 247,500 डॉलर मिलेंगे। 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 225,000 डॉलर मिलेंगे।

एक मैच जीतने पर मिलेंगे इतने डॉलर

इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच को छोड़कर जीते गए मैच के लिए अलग से 31,154 डॉलर मिलेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत पहले दौर में 40 मैचों से होगी, जिसके बाद सुपर 8 होंगे, उसके बाद त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में सेमीफाइनल होंगे। फाइनल मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगा, जहां 2024 के चैंपियन का फैसला होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जिसकी कीमत लगभग सवा 20 करोड़ होती है।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या से तलाक की खबरों के बीच नताशा ने दे दी गुड न्यूज