भारतीय टीम बनेगी नंबर वन, बस न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने होंगे इतने मैच
नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 04:04:40 pm
ICC ODI Rankings : आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिलहाल न्यूजीलैंड नंबर एक पर है। कल 18 जनवरी से न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम के पास इस सीरीज में न्यूजीलैंड को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी कब्जाने बड़ा मौका है।


भारतीय टीम बनेगी नंबर वन, बस न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने होंगे इतने मैच।
ICC ODI Rankings : आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिलहाल न्यूजीलैंड की बादशाहत बरकरार है। पाकिस्तान को उसी की जमीं पर वनडे सीरीज हराने वाली न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद हैं। कल 18 जनवरी से न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेला जाना है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम के पास इस सीरीज में न्यूजीलैंड को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पाने का सुनहरा अवसर होगा।