क्रिकेट

ICC Women’s ODI Rankings: 11 शतक लगाने वाली भारतीय खिलाड़ी नंबर-1 बल्लेबाज, हरमनप्रीत कौर को उठाना पड़ा नुकसान

ICC Women's ODI Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ महिला वनडे सीरीज के पहले दो मैच में बल्ले से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसमें उन्होंने क्रमशः 17 और 7 रन रन बनाए थे। ऐसे में ICC की महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।

3 min read
Jul 22, 2025
भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर। (फोटो सोर्स: IANS)

ICC Women's ODI Rankings: आईसीसी की ओर से जारी ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को नुकसान उठाना पड़ा है, जबकि दीप्ति शर्मा 10 स्थान की छलांग लगाकर 23वें पायदान पर पहुंच गई हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज में पहले दो मुकाबले रोमांचक होने और आखिरी मैच के साथ निर्णायक दौर में पहुंचने का असर रैंकिंग पर दिखा।

इंग्लैंड के खिलाफ महिला वनडे सीरीज के पहले दो मैच में बल्ले से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसमें उन्होंने क्रमशः 17 और 7 रन रन बनाए थे। इस खराब प्रदर्शन के चलते हरमनप्रीत कौर 5 स्थान लुढ़क महिला बल्लेबाजी रैकिंग में 21वें पायदन पर पहुंच गई, जबकि दीप्ति शर्मा पहले वनडे में नाबाद 62 रन की पारी के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग लगाने वालों में से एक थीं, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला और उन्होंने भारत को 259 रनों के सफल लक्ष्य तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें

‘जब बुमराह ने बशीर को मारा कंधा…,’ हैरी ब्रूक ने बताया इंग्लैंड को क्यों करना पड़ा पलटवार

भारत की तरफ 104 महिला वनडे मैच में 46.35 की औसत 4543 रन बनाने वाली और इन मुकाबलों में 11 शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ महिला वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में क्रमशः 28 और 42 का स्कोर बनाया, जबकि उनकी रेटिंग 727 बनी हुई हैं।

भारत के खिलाफ खेले गए पहले महिला वनडे मैच में 92 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेलने वाली सोफिया डंकले ने इंग्लैंड को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके चलते उनकी बल्लेबाजी रैंकिंग में उछाल देखने को मिला। अब सोफिया डंकले 24 स्थानों की छलांग लगाकर 52वें नंबर पर पहुंच गईं हैं। वहीं, भारत के खिलाफ 53 रनों की पारी खेलने वाली एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स 40 स्थान ऊपर चढ़कर 118वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग

आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने भारत के खिलाफ अब तक महिला वनडे सीरीज में चार विकेट लेकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जिसमें दूसरे महिला वनडे में 27 रन देकर 3 विकेट लेने वाली प्लेयर ऑफ द मैच भी शामिल है। सोफी एक्लेस्टोन की रेटिंग 747 से बढ़कर 776 हो गई, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी एशले गार्डनर (724) और मेगन स्कट (696) पर बढ़त बना ली, जो शीर्ष तीन में शामिल हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वनडे सीरीज में स्पिनरों का दबदबा रहा है। इंग्लैंड की चार्ली डीन और भारत की स्पेन राणा ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। इसका फायदा आईसीसी की ओर से जारी महिला वनडे बॉलिंग रैंकिंग में देखने को मिला है, जहां इंग्लैंड की चार्ली डीन दो पायदान चढ़कर 625 की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर पहुंचकर टॉप-10 में पहुंच गई हैं, जबकि भारत की स्नेह राणा 12 पायदान की छलांग लगाकर 21वें स्थान पर पहुंग गई है और यह उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 515 भी है।

आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग

आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में चार्ली डीन ने उल्लेखनीय प्रगति की है। अब वह ऑट्रेलिया की एलिस पेरी के साथ संयुक्त रूप से 14वें नंबर पर काबिज हो गई हैं। वहीं, भारत के खिलाफ महिला वनेड सीरीज के पहले मैच में 19 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की तेज पारी और सीरीज में चार विकेट लेने के साथ सोफी एक्लेस्टोन ऑलराउंडरों की सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग

आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर रैंकिंग में आयरलैंड की खिलाड़ियों ने घरेलू मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच में जीत के बाद उल्लेखनीय लाभ हासिल किया है। कप्तान गैबी लुईस आयरलैंड के 118 रनों के सफल पीछा में 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेलने के बाद आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गईं हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय बॉलिंग रैंकिंग में अर्लीन केली (2/10) और कारा मरे (3/19) ने ज़िम्बाब्वे को 117/9 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। केली दो पायदान चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गईं है, जबकि मरे चार स्थान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर काबिज हो गई हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 4th Test: मोहम्मद सिराज ने सुनाई खुशखबरी, 217 विकेट लेने वाला गेंदबाज खेलेगा मैनचेस्टर टेस्ट मैच

Also Read
View All

अगली खबर