9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC Women’s T20 Rankings: स्मृति मंधाना ने हांसिल की करियर की बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स, बेथ मूनी टॉप पर

ICC Women's T20 Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोक भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना आईसीसी की महिला टी-20 बल्लेबाजी रैकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।

2 min read
Google source verification
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana (Photo Credit- BCCI Women)

ICC Women's T20 Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोक भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना आईसीसी की ओर से जारी ताजा महिला टी-20 बल्लेबाजी रैकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 711 पॉइंट्स हासिल कर ली है और वह टॉप पर काबिज पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी से सिर्फ 23 पॉइंट्स पीछे हैं। इतना ही नहीं, उनकी बल्लेबाजी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है, जिसके चलते वह एक स्थान की छलांग लगाते हुए अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज बल्लेबाजी रैकिंग में दूसरा स्थान बचाए रखने में कामयाब रही हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। वह इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 20 रन की पारी के बाद एक स्थान के फायदे के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं उनकी साथी खिलाड़ी हरलीन देओल 43 रन की तेज पारी के बाद 86वें स्थान पर बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से प्रवेश कर गई हैं। महिला टी-20 बल्लेबाजी रैकिंग में भारत की हरमनप्रीत कौर 12वें नंबर पर बरकरार हैं, हालांकि जेमिमा रोड्रिग्स को एक स्थान का नुकसान उठा पड़ा है और वह 15वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? कोच ने दिया यह अपडेट

गेंदबाजी रैंकिंग

इंग्लैंड की पेसर लॉरेन बेल ने नॉटिंघम में भारत के खिलाफ टी-20 मैच में तीन विकेट चटकाए थे। इसके चलते उनकी महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग सुधार हुआ है। लॉरेन बेल अब 2 स्थान की छलांग लगाते हुए टी-20 करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।

पाकिस्तान की सादिया इकबाल महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। आईसीसी की महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह क्रमशः तीसरे और छठे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं, वहीं वेस्टइंडीज की अफी फ्लेचर टॉप-10 में शामिल हो गई हैं। भारत की लेफ्ट ऑर्म स्पिनर राधा यादव 16वें पायदान पर बरकरार हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टी-20 मैच में भारती स्पिनर श्री चरणी ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड को इस प्रारूप में सबसे करारी हार मिली, अब 450वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें- Eng vs Ind 2nd Test Playing 11: एजबेस्टन टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा फेरबदल, सुदर्शन समेत इन 3 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

ऑलराउंडर रैंकिंग

महिला टी-20 ऑलराउंडर की बात करें तो भारत की दीप्ति शर्मा तीसरे पायदान पर बरकरार हैं, जबकि न्यूजीलैंड की अमेलिया केर दूसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज महिला टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग