Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेशी मीडियम पेसर का बड़ा खुलासा, कहा- मां चाहती है कि क्रिकेट छोड़ दूं

ICC Women's T20 World Cup 2024 खेलने जा रही बांग्लादेशी मीडियम पेसर मारूफा अख्तर ने खुलासा करते हुए कहा है कि अभी भी मां चाहती है कि मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूं।

2 min read
Google source verification
bangladeshi medium pacer marufha akhtar

ICC Women's T20 World Cup 2024: हर माता-पिता की यही ख्वाहिश रहती है कि उनका बच्चा बड़ा होकर खूब नाम कमाए और देश-विदेश में अपनी पहचान बनाए, लेकिन बांग्लादेश की 19 साल की मीडियम पेसर मारूफा अख्तर के साथ इसका उलट है। 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली मारूफा बहुत कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं, लेकिन उनकी मां इससे खुश नहीं है। मारूफा ने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मां अब भी यही चाहती हैं कि उनकी बेटी क्रिकेट खेलना छोड़ दे। मारूफा आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने गई बांग्लादेश टीम में शामिल हैं।

खेती करते हैं पिता

मारूफा एक सामान्य परिवार से आती हैं। उनके पिता खेती करते हैं और मां घर पर बच्चों की देखभाल करती हैं। मारूफा अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। मारूफा ने जब क्रिकेटर बनने की इच्छा जताई तो माता-पिता से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। आज वे बांग्लादेश टीम का एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं, लेकिन अब भी उनकी मां नहीं चाहती कि वे क्रिकेट खेलें। पिछले साल टी-20 विश्व कप के समय मारूफा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने खेत पर पिता के साथ हल चलाते हुए दिखाई दी थीं।

बडे़ भाइयों का मिला साथ

मारूफा ने बताया कि उनकी मां चाहती हैं कि बाकी लड़कियों की तरह मैं भी घर पर ही बैठूं। इस सफर में मारूफा को अपने बड़े भाइयों का पूरा साथ मिला। बचपन में वे लड़कों के साथ क्रिकेट और फुटबॉल खेला करती थीं। कई बार लड़के उन्हें अपने साथ फुटबॉल खिलाने से मना कर देते थे तब वे खूब रोया करती थीं। जब उनके बड़े भाई अल अमीन इस्लाम ने खेल के प्रति उनका जुनून देखा तो समझाया कि खेलना है तो क्रिकेट खेलो, फुटबॉल में पैर में चोट लगने का खतरा है। मारूफा ने अपने बड़े भाई की सलाह मान ली। भाई ने उनका एक स्थानीय एकेडमी में दाखिला करा दिया, जहां से मारूफा ने क्रिकेट के गुर सीखे।

यह भी पढ़ें : बारिश से ड्रॉ होगा कानपुर टेस्ट या टीम इंडिया मचाएगी धमाल, जानें 5वें दिन के मौसम पर ताजा हाल

टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की उम्मीद

भले ही मां से थोड़ी बगावत करनी पड़ी, लेकिन भाई से जो सहयोग मिला, उससे मारूफा अपने सपने को साकार करने में कामयाब रहीं। मारूफा अब तक बांग्लादेश के लिए 26 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उसने 18 विकेट हासिल किए हैं। बांग्लादेश को महिला टी-20 विश्व कप 2024 में भी मारूफा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।