scriptICC ने वर्ल्ड कप का अधिकारिक गाना किया लॉन्च, लोरिन और रुडिमेंटल ने किया है तैयार | icc world cup official song stand by launched loryn rudimental | Patrika News

ICC ने वर्ल्ड कप का अधिकारिक गाना किया लॉन्च, लोरिन और रुडिमेंटल ने किया है तैयार

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2019 10:30:24 am

Submitted by:

Mazkoor

रुडिमेंटल इंग्लैंड का सबसे चर्चित बैंड है
लोरिन ब्रिटेन की नई गायिका हैं
विश्व कप से संबंधित कार्यक्रमों में बजेगा

icc world cup official song

आईसीसी ने किा विश्व कप क्रिकेट 219 का अधिकारिक गाना लॉन्च, लोरिन और रुडिमेंटल ने किया है तैयार

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट का आधिकारिक गाना ‘स्टैंड बाई’ रिलीज किया। इस गाने को 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान मैदानों पर बजाया जाएगा। इतना ही नहीं इससे संबंधित होने वाले कार्यक्रमों में इस गाने को बजाया जाएगा।

 

https://twitter.com/hashtag/CWC19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

रुडिमेंटल बैंड ने किया है तैयार

विश्व कप का आधिकारिक गाना ‘स्टैंड बाई’ ब्रिटेन के सबसे कामयाब और चर्चित बैंड ‘रुडिमेंटल’ ने नई कलाकार लोरिन के साथ मिलकर तैयार किया है। इस गाने को लेकर लोरिन भी काफी चर्चा में हैं।

विश्व कप में 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में इस बार भारत, 2015 का विजेता आस्ट्रेलया, मेजबान इंग्लैंड समेत कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। इसका उद्धाटन 30 मई को होगा। इसी दिन टूर्नामेंट का उद्धाटन मैच इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाएगा। विश्व कप का फाइनल मैच 14 को खेला जाएगा तो दोनों सेमीफाइनल क्रमश: 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे।
भाग लेने वाली टीमों में भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और विंडीज है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो