13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC Final 2025 Live Streaming: कौन बनेगा अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन? जानें भारत में कब और कहां मुफ्त में देखें महामुकाबला

WTC Final 2025 Live Streaming: ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें लॉर्ड्स में बहुप्रतीक्षित वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ने को तैयार हैं। 11 जून से शुरू होने जा रहे इस महामुकाबले को भारत में आप कब और कहां फ्री देख सकते हैं। आइये जानें-

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 10, 2025

WTC Final 2025 Live Streaming

WTC Final 2025 Live Streaming: ट्रैविस हेड और रयान रिकल्‍टन। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

WTC Final 2025 Live Streaming in India: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। दोनों ही टीमें बुधवार 11 जून से लॉर्ड्स में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां अपने खिताब को बचाने की उम्‍मीद से उतरेगी। वहीं, टेम्बा बावुमा की टीम पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ बड़ा उलटफेर करना चाहेगी। ऐसे में दोनों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारतीय फैंस कब और कहां एकदम फ्री देख सकते हैं? आइये जानते हैं।

आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल कब से खेला जाएगा? 

ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। मौसम की वजह से देरी होने पर 16 जून को रिजर्व-डे भी रखा गया है।

आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल कहां खेला जाएगा?

वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

WTC 2025 के फाइनल की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में जियोस्‍टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में 6 दिन तक चलेगा फाइनल? जानें रिजर्व-डे का पूरा नियम

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।

साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्‍बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।