30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बच्चा गलती करे तो…’, राधिका हत्याकांड पर बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने कही बड़ी बात

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता द्वारा हत्या से सनसनी फैल गई है। द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बच्चों को समझाना चाहिए, मारना नहीं। राधिका के सोशल मीडिया वीडियो से नाराज़ होकर पिता ने उन्हें गोली मार दी। यह घटना पूरे देश में माता-पिता की भूमिका पर बहस छेड़ रही है।

2 min read
Google source verification
Mahavir Phogat on Radhikha Yadav Murder (Photo Credit- ANI)

Mahavir Phogat on Radhikha Yadav Murder (Photo Credit- ANI)

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या 10 जुलाई को उनके ही पिता ने गोली मारकर कर दी। द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने इस घटना की निंदा की। उनका मानना है कि अगर कोई बच्चा गलती करता है, तो परिवार की जिम्मेदारी उसे समझाने की होती है। राधिका भारट की स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी थीं और गुरुग्राम में वह अपना टेनिस अकादमी भी चला रही थीं। शुरुआत रिपोर्ट्स में पुलिस ने बताया कि पिता राधिका के रील बनाने से नाराज थे और इसी से बौखलाए पिता ने एक दिन अपनी ही बेटी का मर्डर कर दिया। इस घटना के बाद पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है।

महावीर फोगाट ने कहा, "मैं इस घटना की निंदा करता हूं। अगर कोई बच्चा गलती करता है, तो परिवार की जिम्मेदारी होती है कि उसे समझाया जाए। अगर बेटा घर से बाहर कुछ करे, तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन, अगर लड़कियां घर से बाहर निकलें और उनके बारे में कोई कुछ कह दे, तो परिवार को इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए। माता-पिता को अपने बच्चे की सुननी चाहिए। लड़कियां कोमल हृदय की होती हैं, उनको प्यार से समझाना चाहिए। वह माता-पिता की बात मान लेती हैं। अगर बच्चा रास्ता भटक जाता है, तो उसे बैठाकर समझाना चाहिए। मैंने भी अपनी बेटियों को आजादी दी है।"

महावीर फोगाट ने अपील करते हुए कहा कि सरकार बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने के लिए अभियान चला रही है। माता-पिता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। बता दें कि सोशल मीडिया पर राधिका के एक वीडियो पोस्ट करने की वजह से पिता दीपक यादव नाराज थे। यही वजह रही कि उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित अपने घर में राधिका को गोली मार दी। उसी घर में, जहां राधिका खुद को सबसे सुरक्षित महूसस करती थीं। जब पिता ने गोली चलाईं, तो राधिका परिवार के लिए खाना बना रही थीं।

23 मार्च 2000 को जन्मीं राधिका ने छोटी सी उम्र में ही टेनिस में करियर शुरू किया था। वह जल्द ही हरियाणा की टॉप डबल्स खिलाड़ियों में शुमार हो गईं। 4 नवंबर 2024 तक राधिका आईटीएफ रैंकिंग में युगल खिलाड़ी के रूप में 113वें नंबर पर थीं। राधिका एआईटीए अंडर-18 कैटेगरी में टॉप-100 में रह चुकी थीं। साल 2018 में राधिका ने 75वीं रैंक हासिल की।

ये भी पढ़ें: सीरीज गंवाने के बाद ‘पिंक बॉल टेस्ट’ सम्मान बचाने उतरेगी कैरेबियाई टीम