22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IML 2025 Final Live Streaming: फाइनल में सचिन तेंदुलकर के सामने होगी ब्रायन लारा की टीम, जानिए कब-कहां देखें INDM vs WIM मैच

IML 2025 Final, INDM vs WIM: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के फाइनल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification

INDM vs WIM

IML 2025 Final, INDM vs WIM: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का फाइनल इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। इंडिया मास्टर्स टीम का नेतृत्व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम की कमान दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा के हाथों में हैं। प्रतियोगिता में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने जहां ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को शिकस्त देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

यह भी पढ़ें- WPL 2025 खिताब जीतने वाली टीम पर बरसेंगे करोड़ों तो हारने वाली भी होगी मालामाल, जानें किसे मिलेगी कितनी प्राइज मनी

वैसे यदि लीग चरण पर नजर डालें इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को शिकस्त दी थी। हालाकि उस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने नहीं, बल्कि युवराज सिंह ने इंडिया मास्टर्स टीम का नेतृत्व किया था। ऐसे में जहां इंडिया मास्टर्स खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं वेस्टइंडीज मास्टर्स पिछली हार से सबक लेते हुए टाइटल जीतना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।

इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मैच कब-कहां होगा?

INDM vs WIM के मैच 16 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल कितने बजे से होगा?

INDM vs WIM के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मैच कहां देखें?

INDM vs WIM के बीच फाइनल टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स (SD और HD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा।

इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे?

INDM vs WIM के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा होंगे भारत के कप्तान! लगातार टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी BCCI ने किया सपोर्ट