
INDM vs WIM
IML 2025 Final, INDM vs WIM: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का फाइनल इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। इंडिया मास्टर्स टीम का नेतृत्व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम की कमान दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा के हाथों में हैं। प्रतियोगिता में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने जहां ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को शिकस्त देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
वैसे यदि लीग चरण पर नजर डालें इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को शिकस्त दी थी। हालाकि उस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने नहीं, बल्कि युवराज सिंह ने इंडिया मास्टर्स टीम का नेतृत्व किया था। ऐसे में जहां इंडिया मास्टर्स खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं वेस्टइंडीज मास्टर्स पिछली हार से सबक लेते हुए टाइटल जीतना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।
INDM vs WIM के मैच 16 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
INDM vs WIM के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
INDM vs WIM के बीच फाइनल टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स (SD और HD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर किया जाएगा।
INDM vs WIM के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।
Published on:
15 Mar 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
