31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा होंगे भारत के कप्तान! लगातार टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी BCCI ने किया सपोर्ट

Rohit Sharma Test Captaincy: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद चयनकर्ता उनका उत्तराधिकारी तलाश रहे थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर से टीम की कमान सौंपना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 15, 2025

Rohit Sharma Test Captaincy

Rohit Sharma Test Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह नहीं बना पाने के बाद हिटमैन को टेस्ट कप्तान के पद से हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर से एक बड़े दौरे में भारत की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।

रोहित इंग्लैंड दौरे में भारत की कप्तानी करेंगे!

दरअसल, द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की कप्तानी करने के लिए बीसीसीआई और चयन समिति का सपोर्ट मिल गया है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि हर हितधारक को लगा कि रोहित शर्मा आगामी सीरीज के लिए टीम की कप्तानी करने के लिए सही उम्मीदवार हैं।

रोहित ने भी लाल गेंद से क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई

रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा ने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं? हर हितधारक को लगता है कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए सही उम्मीदवार हैं। रोहित ने भी लाल गेंद से क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है। बता दें कि टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित के भविष्य को लेकर तब चर्चा तेज हो गई थी, जब उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से खुद को बाहर कर लिया था।

यह भी पढ़ें : भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले वरुण का चौंकाने वाला खुलासा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उत्तराधिकारी की तलाश में थे चयनकर्ता

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि चयनकर्ता उनके उत्तराधिकारी की तलाश में थे। हालांकि, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने से रोहित अब कमान संभाल सकते हैं। बता दें कि जनवरी की शुरुआत में हिटमैन ने स्पष्ट रूप से कहा था कि उनका टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। उस समय उन्होंने बताया कि टीम से खुद को बाहर करने का उनका कदम इसलिए था, क्योंकि वह रन नहीं बना पा रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद एक बार फिर रोहित ने दोहराया कि उनका वनडे से भी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। 

जीवन हर सेकंड, हर मिनट, हर दिन बदलता है- रोहित

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पांच या दो महीने बाद रन नहीं आएंगे। मैंने बहुत क्रिकेट देखा है। जीवन हर सेकंड, हर मिनट, हर दिन बदलता है। मुझे खुद पर भरोसा है कि चीजें बदल सकती हैं, लेकिन साथ ही मुझे यथार्थवादी भी होना चाहिए।