6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेब्यू टेस्ट कैप पहनते ही भावुक हुए केएस भरत, खुशी में छलके आंसू

IND vs AUS 1st Test : नागपुर टेस्ट में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर श्रीकर का टेस्ट डेब्यू कराया गया है। सूर्यकुमार यादव टी20 और वनडे में पहले ही डेब्यूू कर चुके हैं तो भरत टीम इंडिया की ओर से पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। डेब्यू टेस्ट कैप पहनने के बाद विकेटकीपर भरत काफी भावुक हो गए और इस खुशी में अपनी मां के गले लगकर रोने लगे।

2 min read
Google source verification
ind-vs-aus-1st-test-ks-bharat-got-emotional-after-getting-debut-test-cap-cried-hugging-mother.jpg

डेब्यू टेस्ट कैप पहनते ही भावुक हुए केएस भरत, खुशी में छलके आंसू।

IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण इस सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारी है। नागपुर टेस्ट में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर श्रीकर का टेस्ट डेब्यू कराया गया है। सूर्यकुमार यादव टी20 और वनडे में पहले ही डेब्यूू कर चुके हैं तो भरत टीम इंडिया की ओर से पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। डेब्यू टेस्ट कैप पहनने के बाद विकेटकीपर भरत काफी भावुक हो गए। जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओर से केएस भरत ने डेब्यू किया है। भरत को डेब्यू कैप पूर्व क्रिकेट रवि शास्त्री के हाथ से मिला। डेब्यू कैप पहनते ही केएस भरत काफी भावुक नजर आए। इसके बाद भरत नम आंखों से अपनी मां से गले मिले। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

केएस भरत का क्रिकेट करियर

बता दें कि केएस भरत लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया जा रहा था। भरत का घरेलू क्रिकेट करियर काफी शानदार है। उन्होंने 86 फर्स्ट क्लास, 64 लिस्ट ए और 67 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके क्रमश: 4707, 1950 और 1116 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में 9 शतक और लिस्ट ए में 6 शतक हैं।

यह भी पढ़े - सूर्यकुमार ने टेस्ट डेब्यू करते ही बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने


सूर्या ने बनाया खास रिकॉर्ड

टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी धाक जमाने के बाद सूर्यकुमार यादव को भी भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल ही गया है। इसी के साथ सूर्या ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। सूर्या अब पहले ऐसे भारतीय प्लेेयर बन गए हैं, जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है।

यह भी पढ़े - शमी ने गोली की रफ्तार से फेंंकी वार्नर को गेंद, हवा उड़ी गिल्लियां