
जसप्रीत बुमराह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। मैदान गीला होने के कारण ये मैच देरी से शुरू हुआ। अंपायर ने इस मैच को 8-8 ओवर्स का करा दिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ये निर्णय रोहित शर्मा का शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बुरा हाल कर दिया। बुमराह ने जबरदस्त वापसी इस मैच में की। इंजरी की वजह से उन्होंने लंबे समय बाद मैदान में वापसी की। 8 ओवर्स का मैच होने के कारण यहां एक गेंदबाज दो ही ओवर डाल सकता था। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया को बिल्कुल भी रन बनाने नहीं दिए।
बुमराह और पटेल की शानदार गेंदबाजी
अक्षर पटेल इस समय जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस बार भी उनका अच्छा इस्तेमाल किया और पटेल ने कप्तान को निराश नहीं किया। अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शुरूआत में ही दबाव में आ गए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज मैक्सवेल को अक्षर ने खाता भी नहीं खोलने दिया और शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद टिम डेविड की भी गिल्लियां अक्षर पटेल ने उखाड़ दी। पहले टी-20 में भी पटेल ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी।
बुमराह ने लंबे समय बाद मैदान में वापसी। पुराने अंदाज में ही वो यहां पर नजर आए।भारतीय टीम के लिए एरोन फिंच खतरनाक बन रहे थे। बुमराह ने यॉर्कर मारकर उनका विकेट उखाड़ दिया। फिंच अपनी टीम के लिए 31 रन बना पाए। अगर फिंच आउट नहीं होते तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर और भी बड़ा होता। बुमराह ने 2 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया। दूसरे ओवर में बुमराह ने जरूर रन पिटाए लेकिन खतरनाक फिंच को वो पहले ही पवेलियन भेज चुके थे। उनकी ये वापसी जबरदस्त रही और भारतीय टीम के लिए ये अच्छे संकेत है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पत, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें- 2 गेंदबाज जो टीम इंडिया में एंट्री कर भुवनेश्वर कुमार का T20 करियर खत्म कर सकते हैं
Published on:
23 Sept 2022 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
