सूर्यकुमार यादव को आज मिलेगा आखिरी मौका, देखें चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 10:21:03 am
IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चेन्नई में निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। यहां टीम इंडिया ने अभी तक 13 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 7 में जीत हासिल की है। अभी तक दोनों मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव के लिए वनडे विश्व कप से पहले खुद साबित करने का बड़ा अवसर होगा।


सूर्यकुमार यादव को आज मिलेगा आखिरी मौका, देखें चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड।
IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 22 मार्च को दोपहर 1.30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। मुंबई में जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, वहीं विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती थी। ऐसे में आज निर्णायक वनडे मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी। वहीं, अभी तक दोनों मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव के लिए वनडे विश्व कप से पहले खुद साबित करने का बड़ा अवसर होगा। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते वह मौके को भुनाकर अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।