हार्दिक पांड्या ने बरपाया कहर, स्टीव स्मिथ समेत तीन दिग्गजों को पवेलियन भेजा, देखें वीडियो
नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 03:19:22 pm
IND vs AUS 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित भी किया। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला तो ऑस्ट्रेलिया टीम बैकफुट पर आ गई।


हार्दिक पांड्या ने बरपाया कहर, स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
IND vs AUS 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित भी किया। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला तो ऑस्ट्रेलिया टीम बैकफुट पर आ गई। पांड्या ने कंगारू टीम को पहला झटका 68 के स्कोर पर ट्रैविस हैड को बाउंड्री पर कुलदीप के हाथों कैच कराकर दिया। इसके बाद उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों पकड़वाया। फिर तीसरा बड़ा झठका मिचेल मार्श को पवेलियन भेजकर दिया।