31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: भारत ने टी20 में रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़कर बनाया ये विश्व कीर्तिमान

IND vs AUS 4th T20: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में जहां 3-1 से अजेय बढ़त बनाई है, वहीं पाकिस्‍तान को पछाड़कर सबसे ज्‍यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
team-india.jpg

भारत ने टी20 में रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़कर बनाया ये विश्व कीर्तिमान।

IND vs AUS 4th T20: शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 20 रन से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक मैच जीतने का विश्‍व कीर्तिमान भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। इस मैच से पहले 135 मैच जीतकर भारतीय टीम पाकिस्‍तान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थी। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी20 जीतते ही भारत 136 जीत के साथ टॉप पर पहुंच गया है।


टी20 इंटरनेशनल में भारत के साथ सिर्फ तीन ही ऐसी टीम हैं, जो अभी तक जीत का शतक लगा चुकी हैं। भारत जहां 213 टी20 मैच में 136 जीत के साथ टॉप पर है तो पाकिस्तान 226 मैचों 135 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। इस सूची में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने अभी तक 200 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और जिनमें से 102 मैच जीते हैं।

एक नजर मैच पर

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कंगारू टीम के सामने 175 रन का लक्ष्‍य रखा था। इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने इस मैच को 20 रन से जीतकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है।


सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल जीतने वाली टीमें



































टीममैच खेलेजीते
भारत213136
पाकिस्तान226135
न्यूजीलैंड200102
द.अफ्रीका17195
ऑस्ट्रेलिया18195