Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, इस धाकड़ बल्लेबाज का कटा पत्ता

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में लंबे समय बाद हरलीन देओल की की वापसी हुई तो सलामी बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा का पत्‍ता काट दिया गया है।

2 min read
Google source verification
IND vs AUS

IND vs AUS: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर भारतीय महिला टीम और और ऑस्‍ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एक बार फिर हरमनप्रीत के हाथों में सौंपी गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि टीम से शेफाली वर्मा का पत्‍ता काट दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने उन्‍हें बाहर करने की वजह नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि फॉर्म के कारण उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। लंबे समय बाद हरलीन देओल राष्‍ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं।

आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप के तहत होगी सीरीज

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 5 दिसंबर से ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 8 दिसंबर को खेला जाएगा तो तीसरा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को पर्थ के वाका ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये सीरीज आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप के तहत आयोजित होगी।

पिछले तीन मैचों में बनाए सिर्फ 56 रन

बता दें शेफाली वर्मा अब तक कुल 29 वनडे मैचों की 29 पारियों में 644 रन बना चुकी हैं। वह इस दौरान चार अर्धशतक जड़ चुकी हैं लेकिन अभी तक उनके बल्‍ले से शतक नहीं आया है। हालांकि पिछले तीन वनडे इंटरनेशनल वह क्रमशः 12, 11 और 33 रन की पारी खेल सकी हैं। शायद इसी वजह से उन्‍हें ड्रॉप किया गया है।

यह भी पढ़ें : कोहली से खौफजदा ऑस्ट्रेलिया, कंगारू गेंदबाजों को इस दिग्‍गज ने बताए विराट के वीक पॉइंट

भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तेजल हसबनीस, टिटास साधु, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर।