ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़
नई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 04:07:57 pm
Umesh Yadav Father Death : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का देहांत हो गया है। पिता के निधन के बाद अब उमेश का टीम इंडिया के साथ बने रहने की संभावना नहीं है। बताया जा रहा है कि उमेश यादव टीम इंडिया को छोड़ पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने घर के लिए रवाना हो चुके हैं।


ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़।
Umesh Yadav Father Death : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उमेश के पिता तिलक यादव का देहांत हो गया है। बता दें कि उमेश यादव भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल हैं। पिता के निधन के बाद अब उमेश का टीम इंडिया के साथ बने रहने की संभावना नहीं है। बताया जा रहा है कि उमेश यादव टीम इंडिया को छोड़ पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने घर के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि उमेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनाने के लिए पिता तिलक यादव ने कोयले की खदान तक में काम किया था। पिता के अचानक निधन के बाद उमेश यादव सदमे में हैं।