31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Team India Squad for BGT 2024: हार्दिक पंड्या की हो गई छुट्टी, 3 टी20 खेलने वाले ऑलराउंडर की टीम इंडिया में एंट्री

Team India Squad for AUS vs IND, BGT 2024: शुक्रवार को BCCI ने 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसके साथ 3 रिजर्व खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Team India Squad For BGT 2024

Team India Squad for AUS vs IND, BGT 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जिस टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, उसमें कई ऐसे नाम गायब हैं, जिन पर मैच और सीरीज के नतीजे काफी हद तक निर्भर थे। मोहम्मद शमी, कुलदपीय यादव और अक्षर पटेल का नाम टीम में नहीं है। यह टीम देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि इसमें तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। वो भी ऐसे समय में जहां एक तरफ टीम इंडिया अपने घर में भी टेस्ट में संघर्ष करती नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम दमदार फॉर्म में है।

टीम में 3 नए चेहरे शामिल

आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित भारतीय दल में हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में तीन नए चेहरे हैं, जबकि चोटिल चल रहे मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। न्यूजीलैंड के साथ चल रही सीरीज में टेस्ट दल में शामिल स्पिनर कुलदीप यादव को भी जगह नहीं मिली है। हालांकि, उनके साथ फिटनेस से जुड़ी समस्याएं है, इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

पंड्या की जगह नीतीश रेड्डी को मौका

दूसरी ओर मोहम्मद शमी को भी टीम में नहीं चुना गया है, जो हाल में बेंगलुरु टेस्ट के बाद असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। खुद शमी भी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बात जाहिर करने की कोश‍िश कर रहे हैं कि अब वह फिट हो चुके हैं, ऐसे में उनका सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ, यह समझ से परे है। बुमराह के अलावा टीम में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध और हर्षित राणा टीम में अन्य तेज गेंदबाज हैं। अभिमन्यु पहले भी भारतीय टेस्‍ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति को देखते हुए आईपीएल में किए गए प्रदर्शन के दम पर पहले रेड्डी भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे और अब उनको एक अहम टेस्‍ट दौरे की टीम में भी जगह मिल गई है।

भारत ने 22 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों के दौरे के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

AUS vs IND टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से हारने के बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए खेल रहे ‘पाकिस्तानी’ क्रिकेटर्स के लिए क्या कहा?