31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS Final Playing 11: भारत की टीम में आज हो सकता है एक बदलाव, ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

India vs Australia World Cup 2023 Final Playing 11 Prediction: वर्ल्‍ड कप 2023 में आज खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले जानते हैं दोनों टीम आज कौन सी प्‍लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं।

2 min read
Google source verification
ind-vs-aus-playing-xi.jpg

India vs Australia World Cup 2023 Final Playing 11 Prediction: वर्ल्‍ड कप 2023 का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। कुछ ही घंटों बाद शुरू होने वाले इस मुकाबले को देखते के लिए आज बड़ी संख्‍या में सेलिब्रिटी के साथ एक लाख से ज्‍यादा दर्शक स्‍टेडियम में मौजूद रहेंगे। देखने वाली बात ये होगी कि पांच बार की विश्‍व कप विजेता ऑस्‍ट्रेलिया और दो बार की विश्‍व चैंपियन भारत आज कौन सी प्‍लेइंग के साथ मैदान पर उतरेंगी। आइये मैच से पहले जानते हैं कि प्‍लेइंग इलेवन को लेकर क्‍या समीकरण बन रहे हैं।


सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 49 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद सूर्या को कम ही मौके मिले, जिनमें वह उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उसके बाद भी उनका खेलना तय माना जा रहा है। वहीं, कुछ दिग्‍गज अहमदाबाद में अश्विन को मौका देने का सुझाव दे रहे हैं। उन्‍होंने इस वर्ल्‍ड कप में खेले एकमात्र मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 रन देकर एक विकेट चटकाया था। वह डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के साथ स्‍टीव स्मि‍थ के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते हैं। हालांकि इसकी उम्मीद काफी कम है कि कप्‍तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करें।

लाबुशेन या स्टोइनिस खेलेंगे

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसे लाबुशेन और स्टोइनिस में से किसी एक को प्‍लेइंग इलेवन के लिए चुनना है। लाबुशेन ने इस वर्ल्‍ड कप के 10 मैचों में सिर्फ दो अर्धशतक के साथ 33.77 के औसत से 304 रन बना सके हैं। वहीं स्टोइनिस ने 6 मैचों की 5 पारियों में महज 21.75 के औसत से 87 रन बनाए हैं। उन्‍होंने गेंदबाजी में भी 4 विकेट लिए हैं। ऐसे में लाबुशेन के खेलने की संभावना ज्‍यादा है।

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।