31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश पहला मैच कल, DD या अमेजन प्राइम नहीं, इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच

IND vs BAN 1st ODI Live Streaming : भारत-बांग्लादेश के बीच कल 4 दिसंबर को पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, सुबह 11.30 बजे से रविवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का प्रसारण न्यूजीलैंड सीरीज की तरह डीडी स्पोर्ट्स या फिर अमेजन प्राइम पर नहीं किया जाएगा, बल्कि इस सीरीज के लाइव मैचों का आप आराम से आनंद उठा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
ind-vs-ban-1st-odi-live-streaming-details-sony-sports-network-ott-coverage-sony-liv-app.jpg

भारत-बांग्लादेश पहला मैच कल, DD या अमेजन प्राइम नहीं, इस चैनल पर देख सकेंगे लाइव मैच।

India vs Bangladesh 1st ODI Live Streaming : भारत-बांग्लादेश के बीच कल 4 दिसंबर से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। भारतीय समयानुसार, सुबह 11.30 बजे से रविवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि इस मैच को लाइव कैसे देखा जा सकता है तो हम आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली इस सीरीज का प्रसारण न्यूजीलैंड सीरीज की तरह डीडी स्पोर्ट्स या फिर अमेजन प्राइम पर नहीं किया जाएगा, बल्कि इस सीरीज के लाइव मैचों का आप आराम से आनंद उठा सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज में जहां टीम इंडिया के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर्स की वापसी हो रही है तो वहीं बांग्लादेश टीम की कमान तमीम इकबाल के चोटिल होने के चलते लिट्टन दास के हाथ में होगी।

दरअसल, अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगने के कारण बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तमीम इकबाल को ग्रोइन इंजरी हुई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तमीम इकबाल के स्थान पर वनडे सीरीज के लिए लिटन दास को टीम का नया कप्तान बनाया है। वहीं, भारतीय टीम को भी एक झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

यहां देखें लाइव मैच

बता दें कि भारत टीम के बांग्लादेश दौरे के प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क के पास हैं। भारत-बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज को आप Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 और Sony Sports Ten 5 चैनल पर देख सकेंगे।

यह भी पढ़े - IND vs BAN: टीम में बड़ा बदलाव, इस तूफानी बल्लेबाज को बनाया नया कप्तान

यहां देखें लाइव स्ट्रिमिंग

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर देख सकेंगे। इसके अलावा सीरीज से जुड़ी हर अपडेट आप patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े -IND vs BAN: पहले वनडे में क्या बारिश डालेगी बाधा, पढ़ें ढाका की मौसम और पिच रिपोर्ट


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग