
IND vs BAN 1st Test : भारतीय टीम बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज हारने के बाद अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज चटगांव में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण पहले मैच से बाहर है। कप्तान केएल राहुल ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मैच में दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और उमेश यादव के साथ उतरी है। इसके साथ ही इस मैच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को भी मौका दिया गया है।
संभावना है की कप्तान केएल राहुल के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इसके बाद बैटिंग ऑर्डर में नंबर-3 की जिम्मेदारी उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा संभालते नजर आएंगे तो विराट कोहली चौथे नंबर पर उतरेंगे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन व अक्षर पटेल को उतारा जाएगा।
तीन स्पिनरों के साथ उतरा भारत
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम गेंदबाजी में दो तेज गेंदबाजों उमेश यादव और मोहम्मद सिराज के साथ उतरी है। इसका कारण है यह कि चटगांव की पिच के बल्लेबाजी और स्पिनर को मदद कर सकती है। इसी वजह से टीम इंडिया में आर अश्विन और अक्षर पटेल के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
शाकिब अल हसन (कप्तान), जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताईजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन।
Published on:
14 Dec 2022 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
