
IND vs BAN 2nd Test Day 3 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट क्रिकेट फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पहले दिन मैच में सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके तो मैदान पर भारी बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा। वहीं, आज रविवार 29 सितंबर को बिना कोई गेंद फेंके पहला सेशन खत्म घोषित किया गया है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि खेल शुरू होने से पहले अब दोपहर 12 बजे निरीक्षण किया जाएगा। बता दें कि आज कानपुर में तीसरे दिन आसमान साफ नजर आ रहा है, लेकिन रात भर हुई भारी बारिश के कारण आउटफील्ड गीला होने के कारण खेल शुरू होने में देरी हो रही है।
आज मैच शुरू होने के तय समय के एक घंटे बाद 10 बजे इंस्पेक्शन कर रहे अंपायर निश्चित रूप से आउटफील्ड पर कुछ गीले पैच से खुश नजर नहीं थे। इस वजह से उन्होंने अगला निरीक्षण पहले सत्र के बाद यानी 12 बजे करने का फैसला किया है।
क्रिकबज पर मुरली कार्तिक और अतहर अली खान ने कहा कि मैदान गीला है। इसे सूखने के लिए सूरज की रोशनी नहीं मिल रही है। बहुत सारे गीले पैच हैं। काली मिट्टी की सतह पर नमी है। खेल शुरू होगा तो भारतीय गेंदबाज गेंदबाजी का आनंद लेंगे। कुछ ऐसे पैच हैं, जहां गेंदबाज बल्लेबाजों को शॉट खेलने के लिए लुभाएंगे। बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, खासकर पहले घंटे में जब भी खेल शुरू होता है।
Updated on:
29 Sept 2024 11:42 am
Published on:
29 Sept 2024 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
