
Green Park Pitch Report: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम लगभग 3 साल बाद टेस्ट खेलने उतरने वाली है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चेन्नई की पिच तो फिर भी बांग्लादेश के लिए थोड़ी सहज थी लेकिन ग्रीन पार्क पर पड़ोसियों के पसीने छूटने वाले हैं। यहां तो कंगारू टीम की भी हालत खराब हो जाती है। 2021 में जब न्यूजीलैंड की टीम यहां खेलने आई थी तो उनकी भी हालत खराब हो गई थी।
कानपुर में पिच काली मिट्टी की होगी। इस पिच का मिजाज कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां हुए पिछले मुकाबलों को देखा जाए, तो अभी तक यहां अधिकतर हुए टेस्ट मुकाबलों में गेंद की उछाल कम आंकी गई है। लेकिन पिच का कायाकल्प होने के बाद तेज गेंदबाज भी हावी दिखे, जिसमें खतरनाक बाउंसर भी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। यहां शुरुआत में स्पिन का बोलबाला रहेगा और यहां बल्लेबाजों को संभालने की जरूरत होगी क्योंकि दोनों टीमों में कई धुरंधर स्पिनर शामिल हैं। ऐसा अनुमान है कि चेन्नई में सतह से मिली उछाल की तुलना में ग्रीन पार्क की पिच अधिक सपाट होगी और टेस्ट के आगे बढ़ने के साथ ही उछाल भी कम होती चली जाएगी। कानपुर की पिच के धीमा होने की संभावना को देखते हुए दोनों टीमें अपनी रणनीति और चयन में बदलाव ला सकती हैं। तीसरे तेज गेंदबाज की जगह एक अतिरिक्त स्पिनर ले सकता है। भारतीय टीम में कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से किसी एक की जगह बन सकती है।
ग्रीन पार्क में अब तक 23 टेस्ट खेले जा चुके हैं और 10 मैचों के ही नतीजे निकले हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है और 370 का औसतन स्कोर बना है। दूसरी पारी में 322, तीसरी में 253 और आखिरी पारी में सिर्फ 137 रन तक बन पाते हैं। इसी मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 105 रन पर ढेर कर मैच जीत लिया था। 1959 में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 159 रन पर ढेर हो गई थी। कंगारुओं ने पहली पारी में 219 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भारत ने वापसी की और 291 रन बना दिए और बाद में कंगारुओं को 105 रन पर आउट कर 119 रन से मैच जीत लिया।
Published on:
25 Sept 2024 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
