
सीरीज से पहले टीम में बड़ा बदलाव, इस तूफानी बल्लेबाज को बनाया गया नया कप्तान।
IND vs BAN ODI Series : भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहले वनडे मुकाबला 4 दिसंबर ढाका में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमें अभ्यास में जुटी हैं, लेकिन मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक टीम ने वनडे सीरीज के लिए मौजूदा कप्तान के स्थान पर नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है। ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान हुए भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में काफी सफल रहा था। अब टीम पूरी वनडे सीरीज नए कप्तान के नेतृत्व में ही खेलेगी।
दरअसल, अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगने के कारण बांग्लादेश टीम के कप्तान तमीम इकबाल पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तमीम इकबाल को ग्रोइन इंजरी हुई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तमीम इकबाल के स्थान पर वनडे सीरीज के लिए लिटन दास को टीम का नया कप्तान बनाया है। बीसीबी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा भी कर दी है। यहां बता दें कि लिटन दास इससे पूर्व टी20 मुकाबलों में बांग्लादेश की कप्तानी संभाल चुके हैं।
अभ्यास मैच में लगी थी चोट
बता दें कि शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास मैच के दौरान 30 नवंबर को कप्तान तमीम इकबाल को चोट लग गई थी। चोट की वजह से तमीम को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। माना जा रहा है कि तमीम पहले टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले दो वनडे 4 और 7 दिसंबर को ढाका तो तीसरा वनडे 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े - केएल राहुल छिपा रहे थे शादी की तारीख, बीसीसीआई के अधिकारी ने खोल दिया राज
तस्कीन पहले ही हो चुके हैं बाहर
ज्ञात हो कि बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पीठ दर्द के कारण पहले ही ढाका में होने वाले पहले वनडे से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम को वनडे टीम में शामिल किया गया है। यहां बता दें कि तस्कीन अहमद बांग्लादेश टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।
बांग्लादेश की टीम
लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन, यासिर अली, महमुद्दुलाह रियाद, आसिफ हुसैन, मेहंदी हसन, शाकिब अल हसन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), नासम अहमद और शरीफुल इस्लाम।
यह भी पढ़े - आईपीएल के नियमों में बड़ा बदलाव, अब 11 नहीं इतने खिलाड़ी खेल सकेंगे एक टीम में
Published on:
03 Dec 2022 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
