
IND vs BAN Highlights: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से हो रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शातों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत तो धमाकेदार रही लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर ज्यादा देर नहीं टिकट सके और 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया (Team India) की पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा सिर्फ 39 रन ही जोड़ सके।
दूसरी ओर विराट कोहली ने रोहित के जाने के बाद आक्रामक रुख अपनाया और मुस्तफिजुर और रिशाद होसैन को 2 छक्के मारे। 9वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने फिर से आगे बढ़कर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन इस बार तंजिम हसन गेंदबाज थे और उन्होंन गेंद को सीधा रखा और बॉल कोहली के बल्ले को छकाते हुए विकेटों को उड़ा गई।
इसके बाद तंजिम ने विराट कोहली को गुर्रा कर देखा लेकिन कोहली अपनी गलती को मानते हुए बिना कोई जवाब दिए पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और उन्होंने पहली गेंद को हवा में उड़ा दिया। बांग्लादेश का फील्डर बाउंड्री लाइन पर मौजूद था लेकिन गेंद उससे दूर जाकर गिरी। हालांकि सूर्या अगली गेंद पर अचानक मिली उछाल को भांप नहीं पाए और विकेटकीपर को अपना कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
Published on:
22 Jun 2024 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
