7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Team India Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में आज इन 3 स्पिनर के साथ उतर सकता है भारत, देखें संभावित प्लेइंग 11

Team India Playing XI in Kolkata T20I: इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस मैच में भारत तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकता है। आइये एक नजर डालते हैं भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन पर-

2 min read
Google source verification

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान (Photo - BCC/X)

Team India 1st T20 Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टी20 इंटरनेशन का आगाज आज बुधवार 22 जनवरी से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में जहां टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जीत से शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, जोस बटलर के नेतृत्‍व में इंग्‍लैंड की टीम भी कड़ी चुनौती देगी। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि टीम मैनेजमेंट भारत की प्‍लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाडि़यों को मौका देता है? आज प्‍लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर को मौका दिया जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज के लिए आज आखिरी मौका

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करेंगे पारी का आगाज

भारतीय टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव सलामी बल्‍लेबाज के रूप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को उतार सकते हैं, जिन्‍होंने कई बार भारत को तेज शुरुआत दी है। ये दोनों ही बल्‍लेबाज बेहतरीन स्‍ट्रोक प्‍ले के लिए जाने जाते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा का उतरना तय है। तिलक तेज और स्पिन दोनों को खेलने की अद्भुत क्षमता रखते हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर खुद कप्‍तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं, जो मैदान के चारों ओर शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी 26 महीने बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार

नंबर 7 तक मजबूत बल्‍लेबाजी

पांचवें नंबर पर उप-कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी हरफनमौला क्षमताओं के साथ बल्‍लेबाजी को मजबूती देने के लिए उतर सकते हैं, जो बीच के ओवरों में गेंदबाजों पर शक्तिशाली प्रहार कर सकते हैं। इसके बाद छठे नंबर पर दबाव में शांत रहने और फिनिशिंग की क्षमता वाले रिंकू सिंह का उतरना तय है तो सातवें नंबर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उतारा जा सकता है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजी की क्षमता के चलते टीम को संतुलन प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज करेंगे कमाल

बिश्नोई और चक्रवर्ती दोनों को मिल सकता है मौका

वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें तो मोहम्‍मद शमी के साथ अर्शदीप के साथ पेस अटैक की कमान संभाल सकते हैं। इनके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती दोनों को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है, ताकि अंग्रेजों की स्पिन अच्‍छे से नहीं समझने कमजोरी का भरपूर फायदा उठाया जा सके।

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।