19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दिनेश कार्तिक ने भारतीय बल्लेबाजी की तुलना इस खास कुत्ते से कर उड़ाया मजाक, देखें वायरल वीडियो

IND vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट में 5 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय लोअर ऑर्डर को दोनों पारियों में तहस-नहस कर दिया, जिसकी तुलना दिनेश कार्तिक ने डाबरमैन कुत्‍ते से करते हुए मजाक उड़ाया है।

भारत

lokesh verma

Jun 25, 2025

IND vs ENG 1st Test Highlights
IND vs ENG 1st Test: मैच का रिव्‍यू करते दिनेश कार्तिक। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीनशॉट)

IND vs ENG 1st Test Highlights: लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए लड़ाई को रोमांचक बना दिया। भारत की पहली पारी में जहां यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े तो वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल और पंत के बल्‍ले से शतक आए। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तुलना डाबरमैन कुत्‍ते से करते हुए मजाब उड़ाया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

टीम इंडिया का निचला क्रम दोनों पारियों में फेल

भारत की पहली पारी में 471 रनों पर सिमट गई। जबकि 3 शतकों को देखकर लग रहा था कि भारतीय टीम 600+ का स्‍कोर आराम से बना लेगी, लेकिन आखिरी पांच विकेट सिर्फ 18 रन के भीतर ताश के पत्‍तों की तरह ढेर हो गए। वहीं, भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 333 रन बना लिए थे और फिर से आखिरी छह विकेट 31 रन के भीतर गिर गए।

दिनेश कार्तिक ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक

दिनेश कार्तिक का मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक वायरल मीम का जिक्र करते हुए भारतीय टीम के निचले बल्लेबाजी क्रम पर निशाना साध रहे हैं। वह कहते हैं कि मैंने सोशल मीडिया पर एक मीम देखा, जिसमें भारतीय बैटिंग लाइनअप की तुलना डाबरमैन डॉग से की गई है। क्योंकि उस कुत्‍ते का मुंह का चोड़ा है, वहीं बीच का हिस्‍सा ठीक है, जबकि पूछ नहीं है। इसके बाद सभी जोर के ठहाके के साथ हंसने लगते हैं।

यह भी पढ़ें : WTC Points Table: इन दो टीमों को पछाड़कर इंग्लैंड बनी नंबर-1, जानें भारत समेत अन्‍य टीमों हाल

पांच शतकों के बावजूद हारा भारत

बता दें कि भारतीय टीम आखिरी दिन तक इस मैच में टक्‍कर देती नजर आ रही थी, लेकिन इंग्‍लैंड के बैजबॉल क्रिकेट अंत में मुकाबले को एकतरफा करते हुए जीत दर्ज की। इस हार के साथ भारत ने टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इस टेस्‍ट में भारत की ओर से पांच शतक आए और इसके बावजूद टीम हार गई। टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।