IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ल में खेला जा रहा है। शुक्रवार को इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और ऋषभ पंत (नाबाद 65 रन) जमे हुए हैं। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 2, जबकि ब्रायडन कार्स ने एक खिलाड़ी को आउट किया।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत की ओर से बतौर ओपनर मैदान पर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी 24.5वें ओवर में टूटी जब केएल राहुल 42 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में कैच आउट हुए। केएल राहुल के बाद डेब्यू टेस्ट मैच में साई सुदर्शन कोई कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
जल्द दो झटकों के बाद कप्तान शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए आए। दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए तीसरे विकेट के लिए 164 गेंद में 129 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी 52.3वें ओवर में टूटी जब शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल चलते बने। यशस्वी जायसवाल ने 159 गेंद में 16 चौके और 1 छक्के संग शानदार 101 रन बनाकर आउट हो गए।
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान शुभमन गिल ने जहां टेस्ट करियर का छठा और एशिया के बाहर पहला शतक ठोका। इसके बाद ऋषभ पंत ने भी टेस्ट करियर का अपना 16वां अर्द्धशतक ठोका। इस तरह भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 359/3 का स्कोर बना लिया था। क्रीज पर शुभमन गिल नाबाद 127 रन और ऋषभ पंत नाबाद 65 रन बनाकर डटे हैं।
भारत vs श्रीलंका, गॉल, 2017- स्कोर 399/3
भारत vs इंग्लैंड, लीड्स, 2025- स्कोर 359/3
भारत vs श्रीलंका, कोलंबो (SSC), 2017 स्कोर 334/3
Published on:
20 Jun 2025 11:30 pm