
IND vs ENG 2nd T20i Chennai Weather Forecast: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में स्पिनरों का दबदबा रहने की उम्मीद है। आज को सभी की निगाहें वरुण चक्रवर्ती पर होंगी, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने चार ओवर में केवल 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। उप-कप्तान अक्षर पटेल ने भी गेंद से अहम योगदान देते हुए इंग्लैंड के निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया था। कोलकाता में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद आज शनिवार 25 जनवरी को टीम इंडिया की नजर एक बार फिर जीत पर होगी, लेकिन क्या बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है? आइये आपको बताते हैं चेन्नई में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
भारत और इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों देशों के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया 14 मुकाबले जीतने में सफल रही है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने 11 मैच अपने नाम किए है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पिछला मुकाबला भी भारत ने 7 विकेट से जीता था।
भारत और इंग्लैंड के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के दौरान बारिश के कारण कोई बाधा उत्पन्न होने की संभावना नहीं है। चेन्नई में 25 जनवरी को मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मैच के दौरान हवा की गति 13-17 किमी प्रति घंटे के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 70-83 प्रतिशत के आसपास रहेगी।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा।
Updated on:
25 Jan 2025 09:57 am
Published on:
25 Jan 2025 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
