1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! भारत छोड़ो एशिया में भी इतना बड़ा रन चेज नहीं हुआ

IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्‍य मिला है। पुराने आंकड़े देखें तो इंग्‍लैंड की जीत मुश्किल है। क्‍योंकि भारत छोड़ो एशिया में भी दुनिया की कोई टीम इतना बड़ा रन चेज नहीं कर सकी है।

2 min read
Google source verification
team_india.jpg

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्‍लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट अब काफी रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्‍लैंड की टीम ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए है। अब इंग्‍लैंड को जीत के लिए 332 रन की दरकार है, जबकि भारत को सीरीज में बराबरी के लिए 9 विकेट की जरूरत है। ऐसे में चौथे दिन इंग्‍लैंड के बैजबॉल क्रिकेट और भारत के स्पिनरों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। पुराने आंकड़ों पर गौर करें तो यहां से इंग्‍लैंड का जीतना बेहद मुश्किल है, क्‍योंकि भारत छोड़ो एशिया में भी दुनिया की कोई टीम इतना बड़ा रन चेज नहीं कर सकी है। आइये एक नजर डालते हैं इन आंकड़ों पर।


एशिया में सबसे बड़े रन चेज की बात करें तो ये रिकॉर्ड भी भारत के नाम ही दर्ज है। भारतीय टीम ने 2008 में चेन्‍नई में खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 387 रन बनाते हुए सबसे बड़ा सफल रन चेज किया था। वहीं, इंग्‍लैंड की टीम टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में एशिया में 208 रन से अधिक का रन चेज नहीं कर सकी है। ऐसे में इंग्‍लैंड टीम को कोई चमत्‍कार ही हार से बचा सकता है। इंग्लिश टीम को अब यहां से मैच जीतने के लिए इतिहास रचना होगा।

भारत में सबसे बड़े 5 रन चेज

387/4 - भारत ने इंग्लैंड को हराया, चेन्नई, 2008

276/5 - वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, दिल्ली, 1987

276/5 - भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, दिल्ली, 2011

262/5 - भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, बेंगलुरु, 2012

256/8 - भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, ब्रेबॉर्न, 2010

यह भी पढ़ें :सचिन ने की तारीफ तो सहवाग ने गिल-यशस्वी को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

एशिया में इंग्लैंड के सबसे बड़े रन चेज

209/5 बनाम पाकिस्तान - लाहौर (1961)

209/1 बनाम बांग्लादेश - मीरपुर (2009)

208/4 बनाम भारत - दिल्ली (1972)

170/2 बनाम पाकिस्तान - कराची (2022)

यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत ने 60 साल बाद पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर पीटा