
Rishabh Pant (Photo Credit - BCCI @X)
Rishabh Pant Injury Update: भारत के उप-कप्तान ऋषभ पंत लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन उंगली में चोट लगने के बाद चिकित्सा निगरानी में हैं। वह टेस्ट के पहले दिन चोट लगने के बाद मैदान से बाहर हो गए थे। दूसरे दिन भी वह मैदान पर नहीं लौटे हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि पंत "अभी भी ठीक हो रहे हैं" और दूसरे दिन की शुरुआत में मैदान पर नहीं उतरेंगे। उनकी अनुपस्थिति में रिजर्व विकेटकीपर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते रहेंगे।
BCCI ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली की चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है। ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे।"
पंत को यह चोट गुरुवार को इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर के दौरान लगी जब पंत जसप्रीत बुमराह की लेग-साइड गेंद रोकने की कोशिश कर रहे थे। जब पंत ने डाइव लगाई तो गेंद उनकी बाईं तर्जनी उंगली पर लगी, जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ। टीम के फिजियो कमलेश जैन ने उनका इलाज किया और उनकी उंगलियों पर पट्टियां बांधी गई, लेकिन ओवर पूरा करने के कुछ देर बाद ही पंत मैदान से बाहर चले गए।
जुरेल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में और भारत ए के मैचों के दौरान टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की थी। वह तुरंत पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में मैदान पर आ गए और पंत के ठीक होने तक वह इस भूमिका में बने रहेंगे।
पंत की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है, न केवल स्टंप के पीछे उनकी भूमिका के कारण, बल्कि इस श्रृंखला में बल्ले से उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण भी। पंत ने दो टेस्ट मैचों में 85.50 की औसत से 342 रन बनाए हैं, जिसमें हेडिंग्ले में शुरुआती मैच में दो शतक शामिल हैं।
भारतीय ड्रेसिंग रूम की तस्वीरों में मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक पंत की हालत का जायजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब वह जैन के साथ मैदान से लौट रहे थे। भारत अपने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज से शीघ्र वापसी की उम्मीद कर रहा है, जिनकी एनर्जी और रणनीतिक योगदान उनकी टेस्ट सफलता के प्रमुख कारण रहे हैं।
Published on:
11 Jul 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
