
DRS Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में डीआरएस को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। सीरीज में कई निर्णय अंपायर्स कॉल पर आए हैं, जिससे भारत और इंग्लैंड दोनों को नुकसान हुआ है। इसी बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने डीआरएस विवाद को खत्म करने के लिए अनोखा फॉर्मूला सुझाया है। उन्होंने कहा कि डीआरएस के फैसलों पर फैंस को भी विश्वास नहीं होता। इसलिए जिस रूम से डीआरएस पर फैसला होता है, उस रूम में माइक्रोफोन चिप और कैमरा लगाया जाए, ताकि सभी को पता चले कि आखिर उस रूम में क्या हो रहा है?
दरअसल, राजकोट टेस्ट में जैक क्रॉली के विकेट को लेकर बड़ा बखेड़ा हुआ था। वहीं, रांची टेस्ट में जो रूट के डिसमिसल को लेकर विवाद हो रहा है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविवार को अश्विन ने जो रूट को अपना शिकार बनाया। अश्विन की गेंद जो रूट के पैर टकराई तो टीम इंडिया की ओर से जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए भारत ने डीआरएस का इस्तेमाल किया।
वॉन ने पहले फैसले पर जताई हैरानी, फिर वापस ली पोस्ट
इसके बाद थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद कि पिच, इंपैक्ट और विकेट तीनों पर ही रेड है तो उन्होंने मैदानी अंपायर से उनका फैसला वापस लेकर जो रूट को आउट करार दिया। इस इंग्लिश दिग्गजों के साथ उनके फैंस ने बॉल ट्रैकिंग पर सवाल खड़े किए कि जब गेंद पिच हुई तो वह लाइन से बाहर थी। रूट ने भी उस समय सवाल नहीं उठाया, लेकिन ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर वह इसे रिचैक करते दिखे। वहीं, माइकल वॉन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस फैसले पर हैरानी जताई। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी।
यह भी पढ़ें : Patrika Interview: आर्मी ने मेरी किस्मत बदल दी, भारतीय टीम में जगह बनाना सपना
बोले- फैंस को डीआरएस पर भरोसा नहीं
माइकल वॉन ने अपने टेलिग्राफ कॉलम में लिखा कि सोशल मीडिया पर देखें तो पता चलेगा कि फैंस को डीआरएस पर भरोसा नहीं है। इसलिए पारदर्शिता और जवाबदेही को बेहतर बनाने एक सरल समाधान है। उन्होंने कहा कि ट्रक (रूम) में माइक्रोफोन चिप और एक कैमरा चिपका दें, ताकि जब कोई फैसला लिया जा रहा हो तो सभी को पता चले कि वास्तव में हो क्या रहा है और इसमें कितने लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ध्रुव जुरेल ने आखिर क्यों सैल्यूट मारकर सेलिब्रेट की पहली टेस्ट फिफ्टी
Published on:
26 Feb 2024 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
