
Team india
IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किए हैं। भारतीय टीम में जगह अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, वहीं इंग्लैंड ने साकिब महमूद की जगह मार्क वुड को प्लेइंग-11 में जगह दी है।
भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), सूर्य कुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा,, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड- फिल साल्ट (विकेट-कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत का दबदबा रहा है। भारत ने सीरीज में इंग्लैंड पर 3-1 से बढ़त बनाई हुई है। भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 7 विकेट, दूसरे में 2 विकेट और तीसरे मैच में 15 रन से हराया था, जबकि उसे मेहमान टीम के हाथों तीसरे मुकाबले में 26 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
Updated on:
02 Feb 2025 07:10 pm
Published on:
02 Feb 2025 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
