
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Photo-IANS)
IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी 2025 को खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड से 3-1 से भले ही टी-20 सीरीज जीत ली है, लेकिन आखिर मुकाबले में उसे मेहमान इंग्लैंड से कड़ी चुनौती मिलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 30 गेंद में शानदार 53 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए मुश्किल हालात में यह पारी खेली थी। अब उनसे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी कुछ इसी तरह से बड़ी पारी की उम्मीद क्रिकेट फैंस कर रहे हैं।
वैसे भी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में अपनी शानदार पारी से हार्दिक पंड्या ना सिर्फ भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करेंगे बल्कि अपने रिकॉर्ड में भी सुधार कर सकते हैं। दरअसल, हार्दिक पंड्या के पास रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह क्रिकेट के इस फार्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
हार्दिक पांड्या अगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के आखिरी T20 मुकाबले में 63 रनों की शानदार पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 15 मैचों में 467 रन बनाए हैं, वही मेहमान टीम के खिलाफ हार्दिक पंड्या के नाम 17 मैच में 405 रन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 21 मैच में 648 रन बनाए हैं।
विराट कोहली- 648 रन
रोहित शर्मा- 467 रन
हार्दिक पंड्या- 405 रन
सूर्य कुमार यादव- 347 रन
महेंद्र सिंह धोनी- 296 रन
Updated on:
06 Jul 2025 12:03 pm
Published on:
02 Feb 2025 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
