
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-1 से कब्जा कर लिया है। अब सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये मुकाबला अहम है। इसलिए रोहित शर्मा हर हाल में धर्मशाला टेस्ट जीतना चाहेंगे। लेकिन, इससे पहले खबर आ रही है कि केएल राहुल इलाज के लिए लंदन में हैं। ऐसे में उनके खेलने पर सस्पेंस है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट आखिरी टेस्ट ते कुछ खिलाड़ियों को ब्रेक दे सकता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है।
दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केएल राहुल एक सप्ताह से लंदन में इलाज करा रहे हैं। हालांकि इस रिपोर्ट में ये भी अपुष्ट तौर पर कहा गया कि राहुल वहां किसी विशेषज्ञ से सलाह ले रहे होंगे। केएल राहुल को तीसरे टेस्ट के लिए 90 प्रतिशत फिट मानते हुए स्क्वॉड में जगह दी गई थी। पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके। एनसीए के पुनर्मूल्यांकन के बाद से उनका इलाज चल रहा है।
बीसीसीआई केएल को लेकर नहीं लेना चाहता कोई रिश्क
केएल राहुल को राइट क्वाड्रिसेप्स ( दाहिने पैर की जांघ की मांसपेशी) में दर्द की शिकायत है, जिसकी पिछले साल ही सर्जरी हुई थी। माना जा रहा है कि वहां कुछ कठोरता है। टीम में उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी यानी दोहरी भूमिका को देखते हुए बीसीसीआई के सेलेक्टर्स किसी तरह का रिश्क नहीं लेना चाहते हैं। रिपोर्ट में केएल की वापसी चीजें साफ नहीं की गईं हैं।
यह भी पढ़ें :WPL 2024: मुंबई को पछाड़ टॉप पर पहुंची आरसीबी, जानें अन्य टीमों का हाल
धर्मशाला टेस्ट में बुमराह की होगी वापसी
धर्मशाला टेस्ट में खेले जाने वाले आखिरी और 5वें टेस्ट में कौन खेलेगा और कौन नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि टीम मैनेजमेंट कुछ खिलाड़ियों को ब्रेक देने पर विचार कर रहा है। वहीं, रांची टेस्ट से ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह की धर्मशाला में वापसी तय है। भारतीय खिलाड़ियों को 2 मार्च को चंडीगढ़ में आने को कहा गया है। जहां से सभी 3 मार्च को चार्टर्ड फ्लाइट से धर्मशाला के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें :BCCI की फटकार के बाद ईशान किशन की वापसी, लेकिन नहीं चला बल्ला, हारी टीम
Published on:
28 Feb 2024 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
