
IND vs ENG 5th Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को सरप्राइज गिफ्ट देते सुनील गावस्कर। (फोटो स्क्रीनशॉट)
IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड की सरजमी पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वह इंग्लिश टीम खिलाफ आखिरी पारी में 11 रन ही बना सके। अगर वह 32 बना पाते तो भारत के लीजेंड खिलाड़ी सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डालते। शायद इस रिकॉर्ड के टूटने का खुद गावस्कर भी इंतजार कर रहे थे। गावस्कर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान गिल के साथ मुलाकात कर खास गिफ्ट दिया। इसके साथ ही उन्होंने ओवल में भारत की जीत के लिए एक खास 'टोटका' करने का वादा भी किया।
बता दें कि एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 774 रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है। वहीं शुभमन गिल मौजूदा सीरीज में 754 रन बना सके और इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 21 रन से चूक गए। हालांकि इसके बाद भी गावस्कर ने गिल से मुलाकात की। सोनी स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गावस्कर ने भारतीय युवा कप्तान को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि मुझसे आगे निकलने की उम्मीद में तुम्हारे लिए एक गिफ्ट मिला है।
लेकिन, तुम्हारे पास कम से कम अगली सीरीज में लक्ष्य रखने के लिए कुछ है। यह सिर्फ छोटा सा गिफ्ट है, ये ‘एसजी’ के शुरुआती अक्षरों वाली एक शर्ट है। इसे मेरे लिए किसी ने बनाया था, लेकिन मैं इसे आपको दे रहा हूं। आपको फिट होगा या नहीं.. पता नहीं... यह छोटी सी टोपी है, जिसे मैं बहुत कम लोगों को देता हूं, अपने हस्ताक्षर के साथ।
ओवल में आज चौथे दिन सीरीज का आखिरी टेस्ट खत्म हो सकता है। इसका संकेत देते हुए सुनील गावस्कर ने आज अपना लकी जैकेट पहनने का फैसला किया है। गावस्कर ने गिल से कहा कि आखिरी मूव शानदार था। एक फील्डर को डीप पर भेजना और यॉर्कर फेंकना। मैं अब अपना लकी जैकेट पहनने जा रहा हूं। मैंने इसे ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार गाबा में पहना था। मैं वह सफेद जैकेट पहनने जा रहा हूं। शुभकामनाएं!
Published on:
03 Aug 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
