इंग्लैंड द्वारा टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही ठहराया और भारत को शुरुआती पांच झटके बहुत ही जल्दी दिए। एक समय भारतीय टीम का स्कोर 98 रनों पर 5 रन हो गया था। भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (13 रन) विराट कोहली (11 रन) आज सस्ते में निपटे। इसके अलावा शुभमन गिल ने 17 और हनुमा विहारी ने 20 रन बनाए, साथ ही श्रेयष अय्यर (15 रन) बड़ी पारी खेलने में असफल हुए।
यह भी पढ़ें - IND vs ENG: Virat Kohli की खराब फॉर्म इंग्लैंड में भी जारी, 4 मैच खेलने वाले गेंदबाज ने किया आउट, देंखे विडियो
इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में पहले दिन शुरुआती सत्र में शानदार गेंदबाजी की गई और इंग्लैंड गेंदबाजी के अगुआ जेम्स एंडरसन ने 19 ओवरों में 52 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा युवा में मैटी पॉट्स को दो और बेन स्टोक्स और जो रूट को एक-एक विकेट मिला। जो रूट ने ऋषभ पंत को 146 रनों के स्कोर पर आउट किया।It's Stumps on the opening Day of the #ENGvIND Test at Edgbaston! @RishabhPant17 put on an absolute show to score a cracking 146. 💪 💪 @imjadeja remains unbeaten on 83. 👍 👍#TeamIndia post 338/7 on the board at the close of play.
— BCCI (@BCCI) July 1, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/xOyMtKrYxM pic.twitter.com/4wSDG6EMa3
यह भी पढ़ें - 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ KL राहुल की अनुपस्थिति में वनडे और टी20 में Rohit Sharma के ओपनिंग कर सकते हैं