
Jasprit Bumrah and Mohammed Siraj (Photo Credit - IANS)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज 20 जून से होने जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम को इंग्लैंड की सरजमीं पर मेजबान टीम से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
भारतीय टीम ने 1952 में हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पहला मैच खेला था, जिसमें उसे 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। तब से, उन्होंने इस मैदान पर 7 मैचों में भाग लिया है, जिसमें से केवल 2 बार ही वे विजयी हुए हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इस मैदान पर टीम की दो जीतें 1986 में कपिल देव और 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में हुई थीं। उनकी सबसे हालिया उपस्थिति 2021 में विराट कोहली के कप्तान के रूप में कार्यकाल के दौरान हुई थी, जो एक पारी और 76 रनों से करारी हार के साथ समाप्त हुई थी।
एक्यूवेदर के अनुसार, शुक्रवार को टेस्ट का पहला दिन पांच दिनों में सबसे गर्म होगा, जिसमें तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि शनिवार को तापमान लगभग समान रहेगा, लेकिन दक्षिण दिशा से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी। रविवार का दिन पिच पर काफी घटनापूर्ण रहेगा, जिसमें लीड्स में बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिसमें 91% बादल छाए रहेंगे। 54 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। चौथे और पांचवें दिन तापमान 21 और 23 डिग्री तक गिर जाएगा, दोनों दिनों में बारिश होने की 25 प्रतिशत संभावना है।
क्रिकेट फैंस भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देखेंगे, जबकि सीधा प्रसारण Sony Sports Network पर होगा, हालांकि इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं इन दोनों प्लेफॉर्म के अलावा इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा, जिसे आप फ्री में देख सकेंगे। भारत के इस मुकाबले का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) यूजर के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के मुकाबलों का सीधा प्रसारण केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा प्ले, डिशटीवी आदि पर प्रसारित नहीं किया जाएगा।
20 से 24 जून तक - पहला टेस्ट मैच, लीड्स
2 से 6 जुलाई तक- दूसरा टेस्ट , बर्मिंघम
10 से 14 जुलाई तक- तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23 से 27 जुलाई तक- चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई 2025 से 4 अगस्त तक- 5वां टेस्ट- केनिंग्टन ओवल
संबंधित विषय:
Updated on:
18 Jun 2025 10:04 pm
Published on:
18 Jun 2025 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
