17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली ने आखिरी क्‍यों लिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक, जय शाह ने दिया ये जवाब

Jay Shah on Virat Kohli: इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए ब्रेक लिया है। जब इस संबंध में बीसीसीआई के सचिव जय शाह से पूछा गया तो उन्‍होंने कोहली का समर्थन करते हुए बयान दिया।

2 min read
Google source verification
jay-shah-on-virat-kohli.jpg

Jay Shah on Virat Kohli: इंग्‍लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज महत्‍वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच चुकी है। दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं। अब तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस सीरीज से विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए ब्रेक लिया है। उनकी जगह युवा खिलाडि़यों को मौका दिया जा रहा है। हालांकि वह कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। विराट कोहली के ब्रेक को लेकर जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह से पूछा गया तो उन्‍होंने कोहली का समर्थन करते हुए बयान दिया।


विराट कोहली वैसे खिलाड़ी नहीं- जय शाह

राजकोट टेस्ट से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए जय शाह ने कहा कि विराट कोहली वैसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो बगैर किसी कारण के छुट्टी मांगेंगे। बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए कोहली के करीबी दोस्‍त एबी डिविलियर्स ने कहा था कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। हालांकि इसके बाद उन्‍होंने अपने बयान से पलटते हुए माफी मांग ली थी।

छुट्टी मांगना खिलाडि़यों का अधिकार

जय शाह ने कहा कि अगर कोई 15 साल के करियर में अब निजी कारणों से छुट्टी मांग रहा है तो ये उसका अधिकार है। विराट कोहली उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं, जो बगैर किसी कारण छुट्टी मांगेंगे। हमको अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट करना चाहिए और उन पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। हम विराट कोहली के बारे में बाद में बात करेंगे।

यह भी पढ़ें : ये हैं भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले 5 विस्‍फोटक बल्‍लेबाज

'किसी के नखरे बर्दाश्‍त नहीं'

जय शाह ने घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने वाले युवा खिलाडि़यों को लेकर भी बयान दिया है। जय शाह ने कहा कि जब घरेलू टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों के शामिल किए जाने की बात आएगी तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी अपनी सलाह देगी। उन्‍होंने जोर देते हुए यह भी कहा कि वह किसी भी तरह के नखरे बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय टेस्ट टीम से इस खिलाड़ी को किया गया रिलीज, BCCI ने कहा- जाओ रणजी खेलो