6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिखर धवन के डूबते हुए करियर को रोहित शर्मा ने दिया सहारा, जल्द ही लेने वाले थे रिटायरमेंट!

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भी भारतीय टीम में चुना गया है। धवन के पास अपनी जगह बचाने का ये अंतिम मौका होगा।

1 minute read
Google source verification
ind vs eng shikhar dhawan return england odi series rohit sharma

धवन को मिली जगह

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। आखिकरकार शिखर धवन की वापसी पांच महीने बाद हो गई। साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धवन को नहीं चुना गया था। तब लगा था कि शिखर का करियर अब खत्म हो जाएगा लेकिन मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने अभी भी वनडे में उनके ऊपर भरोसा जताया है।


धवन की हुई वापसी

आपको बता दें शिखर धवन ने अपना आखिरी वनडे मैच 11 फरवरी, 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला, हालांकि उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सबसे खास बात ये हैं कि धवन और रोहित की ओपनिंग जोड़ी अब फैंस को दोबारा देखने को मिलेगी। धवन ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसा लगा था कि उन्हें साउथ अफ्रीकी सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा। कप्तान तो दूर की बात उनका चयन ही नहीं किया गया। कुछ ऐसा ही आयरलैंड के खिलाफ भी देखने को मिला। वनडे में शायद उन्हें अब अंतिम मौका दिया गया है। अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर वो आगे भी टीम में रहेंगे। धवन अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए तो फिर उनकी छुट्टी भी हो जाएगी। धवन ने भारत के लिए 146 मैचों में 6284 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ T-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शिखर धवन सहित दिग्गजों की वापसी


इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- Veer Mahaan का खौफनाक अंदाज सामने आया, पूरे WWE रोस्टर को खुली चुनौती देकर डराया