6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ : संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से फिर बाहर करने पर भड़के फैंस, BCCI पर लगाए गंभीर आरोप

India vs New Zealand 2nd ODI : भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर फैंस भड़क गए हैं। दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से संजू सैमसन को बाहर किए जाने पर लोग ट्विटर पर बीसीसीआई के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। फैंस लगातार संजू सैमसन की जगह खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को हटाने की मांग कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ind-vs-nz-2nd-odi-sanju-samson-is-out-of-playing-xi-from-indian-team-fans-are-angry-on-social-media.jpg

संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से फिर बाहर करने पर भड़के फैंस।

India vs New Zealand Odi Series : भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला हेमिल्टन के सेडोन पार्क में खेला जा रहा है। पहले मैच भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर रहा था, इसे देखते हुए कप्तान शिखर धवन ने दूसरे मैच में दो अहम बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुल के स्थान पर दीपक चाहर को मौका दिया है। जबकि बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। संजू सैमसन को हटाने के बाद ट्विटर पर फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। उन्होंने संजू के बाहर करने पर फैंस ने टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठाते हुए बीसीसीआई और ऋषभ पंत पर निशाना साधा है।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। संजू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 रन की पारी खेली थी। संजू ने श्रेयस अय्यर के साथ 80 रनों से अधिक की साझेदारी कर भारतीय टीम को 300 के पार पहुंचाया था, लेकिन इस प्रदर्शन के बाद भी सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। दूसरे वनडे में संजू सैमसन के स्थान पर दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया है।

बेहद खराब फॉर्म में पंत

वहीं, बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिर मौका दिया गया है। उन्हें दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। फैंस लगातार ऋषभ को बाहर कर संजू को खिलाने की बात कह रहे हैं। पंत ने पिछली पांच पारियों में क्रमश: 6,3,6,11 और 15 रन बनाए हैं। वहीं 2022 में टी20 प्रदर्शन की बात करें तो पंत ने 21 पारियों में सिर्फ 21.21 की औसत से 364 रन ही बनाए हैं। पंत की खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें बार-बार मौके मिलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़े - हेमिल्टन में भारी बारिश के चलते मैच धुलने के आसार

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन

धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़े - बीसीसीआई का बड़ा एक्शन, अब इस दिग्गज की टीम इंडिया से हुई छुट्‌टी