6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ : सूर्यकुमार यादव के तूफानी छक्कों से मचा कोहराम, तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सेंचुरी ठोक दी है। शतकीय पारी के मामले में जहां उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है तो वहीं एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है। सूर्यकुमार यादव ने 111 रन की पारी में ताबड़तोड़ 7 छक्के लगाए हैं और इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
ind-vs-nz-2nd-t20i-suryakumar-yadav-broke-yuvraj-singhs-record-of-sixes-in-t20.jpg

सूर्यकुमार यादव के तूफानी छक्कों से मचा कोहराम, तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड।

Suryakumar Yadav : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद पर शतक लगाते फैंस को खुश कर दिया है। सूर्यकुमार यादवा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सेंचुरी है। शतकीय पारी के मामले में जहां उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है तो वहीं एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है। सूर्यकुमार यादव ने 111 रन की पारी में ताबड़तोड़ 7 छक्के लगाए हैं और इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब सूर्या के टी-20 इंटरनेशनल में 79 छक्के हो गए हैं, जबकि युवराज के नाम 74 छक्के थे। बता दें कि अब वह इस मामले में सिर्फ रोहित शर्मा से पीछे हैं, जिनके नाम कुल 182 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

सूर्यकुमार यादव ने एक बार अपने 360 डिग्री खेल का प्रदर्शन करते हुए 51 गेंद में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 111 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने 217 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर एक बार फिर बड़ा धमाल मचाया है। सूर्या के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका। उनके बाद ईशान किशन ने 31 गेंद पर 36 रन बनाए हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 192 रन का लक्ष्य दिया है।

कैलेंडर ईयर में 1100 रन पूरे

सूर्यकुमार यादव के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार शतक के साथ 2022 ईयर में 1100 रन पूरे हो गए हैं। अभी तक दुनिया का कोई अन्य बल्लेबाज 1000 रन भी नहीं बना सका है। यह सूर्या का 2022 का दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है। इस तरह उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित ने 2018 में 2 शतक लगाए थे।

यह भी पढ़े - यूएई के इस बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम साउदी ने की मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी

टीम साउदी ने अपने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या को नीसम के हाथों कैच कराया। इसके बाद भारत की तरफ से बल्लेबाजी के लिए उतरे दीपक हुड्‌डा को टिम साउदी ने फर्गुसन के हाथों कैच कराकर आउट किया। उधर, दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव खड़े थे तो इधर विकेटों की झड़ी लग रही थी। जब टिम साउदी हैट्रिक पर थे तो वासिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन वह भी टिम साउदी की हैट्रिक को नहीं रोक सके और नीसम को कैच थमाकर चलते बने। इस तरह ये टिम साउदी की टी20 में दूसरी हैट्रिक है। साउदी ने लसिथ मलिंगा की दो हैट्रिक की बराबरी कर ली है।

यह भी पढ़े -टिम साउदी ने हैट्रिक बनाकर रोका भारत के रनों का तूफान, की मलिंगा के रिकॉर्ड बराबरी