कप्तान हार्दिक तीसरे टी20 से इन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर! ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11
नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 12:06:23 pm
India vs New Zealand 3rd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 फरवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अभी तक टी20 सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए पांड्या प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।


कप्तान हार्दिक तीसरे टी20 से इन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर!
India vs New Zealand 3rd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे। ऐसे में पांड्या तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक खेले गए दाेनों टी20 मैचों में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने वाले खिलाड़ियों का बाहर होना तय माना जा रहा है। आइये जानते हैं कि कप्तान कौन से बदलाव करने जा रहे हैं? और भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?