8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs NZ 3rd Test: टीम इंडिया को जीतना है मुंबई टेस्ट तो इन गलतियों को दोहराने से बचना होगा

IND vs NZ 3rd Test: मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए हैं और भारत की पहली पारी के आधार पर मिली 28 रन की बढ़त मेहमान टीम पर भारी पड़ने वाली है।

2 min read
Google source verification

IND vs NZ 3rd Test: बांए हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को भारत के लिए जीत की उम्मीद जगा दी। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट 171 रन पर खो दिए और उसके पास 143 रन की बढ़त है। इससे पहले, शुभमन गिल (90), ऋषभ पंत (60) और वॉशिगटन सुंदर (नाबाद 38) की शानदार पारियों से भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी के 235 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में एकमात्र संघर्ष करने वाले बल्लेबाज विल यंग रहे, जिन्होंने 100 गेंदों में 51 रन में दो चौके और एक छक्का जड़ा। अश्विन ने यंग को अपनी ही गेंद पर कैच किया। डेवॉन कॉनवे ने 22, डेरिल मिचेल ने 21 और ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन बनाए। जडेजा ने मैट हैनरी को 10 रन पर जैसे ही बोल्ड किया, उसी के साथ दिन का खेल समाप्त हो गया। एजाज पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आकाशदीप ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को 1 रन पर बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। जिसके बाद अश्विन और जडेजा ने मेहमानों की पारी को अस्त-व्यस्त कर दिया।

वॉशिनंगटन सुंदर ने कॉनवे का विकेट झटका। अश्विन जडेजा ने इसके बाद अगले सात विकेट निकालकर भारत के लिए जीत की उम्मीद जगा दी। मैच का फैसला कल (रविवार) पहले सत्र या दूसरे सत्र में हो जाएगा। हालांकि जिस तरह तीसरे दिन पिच खेली है, उससे टीम इंडिया की मुश्किलें भी बढ़ सकती है। इस सीरीज में वैसे भी भारत एक बार सिर्फ 107 और एक बार 43 पर पर ढेर हो चुका है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के अपनी गलतियों से भी बचना होगा।

गलतियों से भारतीय बल्लेबाजों को बचना होगा

पहली पारी में यशस्वी जायसवाल हों या विराट कोहली, इन बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंक दिए थे, जिससे एक समय टीम इंडिया पर दबाव बन गया था। गेंद थोड़ी नीचे रहने वाली है और नई गेंद से मैट हेनरी कहर बरपा सकते हैं। पुरानी गेंद से एजाज पटेल और ग्लैन फिलिप्स भारतीय बल्लेबाजों की परिक्षा लेने के लिए तैयार हैं। ऐसे में टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट जीतना है तो उन्हें संभलकर खेलना होगा और गलतियों से बचने की कोशिश लगातार जारी रखनी होगी।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश समेत इन 4 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जानें भारत में कब और कहां देखें लाइव मैच