5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच देने पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- ये खिलाड़ी था असली हकदार

Gautam Gambhir on Virat Kohli: एशिया कप 2023 की सुपर-4 स्‍टेज में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के बल्‍ले से शतकीय पारी निकली है, जिसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हालांकि, गौतम गंभीर इससे सहमत नहीं हैं। उन्‍होंने एक अन्‍य खिलाड़ी को इस अवॉर्ड का असली हकदार बताया है।

2 min read
Google source verification
ind-vs-pak-asia-cup-2023-gautam-gambhir-objects-to-virat-kohli-player-of-the-match-award-says-kuldeep-yadav-deserves-it.jpg

विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच देने पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- ये खिलाड़ी था असली हकदार।

Gautam Gambhir on Virat Kohli: एशिया कप 2023 की सुपर-4 स्‍टेज में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के बल्‍ले ने जमकर आग उगली है। कोहली ने कोलंबो के मैदान में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली है। कोहली को इस जबरदस्‍त प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हालांकि, कोहली को ये अवॉर्ड देने पर पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर भड़क उठे हैं। उन्‍होंने टीम इंडिया के एक अन्‍य खिलाड़ी को इस अवॉर्ड का असली हकदार बताया है।


'अवॉर्ड कुलदीप यादव को मिलना चाहिए था'

गंभीर ने कहा कि उनकी नजर में ये अवॉर्ड कुलदीप यादव को मिलना चाहिए था। उन्‍होंने कहा कि मुझे पता है कि कोहली और राहुल ने शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्द्धशतक लगाए हैं। लेकिन, जहां पिच पर गेंद सीम और स्विंग होती है और किसी को 8 ओवर में 5 विकेट मिलते हैं। खासतौर से पाकिस्तान के उन बल्लेबाजों के खिलाफ जो स्पिन अच्छा खेलते हैं। यही गेम चेंजिंग मोमेंट होता है।

अब वर्ल्‍ड कप में भारत के पास तीन आक्रामक गेंदबाज

उन्‍होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड जैसी टीम स्पिन को उतना अच्‍छे से नहीं खेलती तो बात अलग होती। कुलदीप ने ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धराशाई किया है। वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि आपके पास दो आक्रामक पेसर और स्पिनर के रूप में कुलदीप हैं। ये तीनों कभी भी विकेट हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :डिज्नी+ हॉट स्टार ने तोड़े रिकॉर्ड, इतने करोड़ यूजर्स ने देखा भारत-पाक का महामुकाबला

कुलदीप ने अकेले समेटी पाकिस्‍तानी पारी

बता दें कि पाकिस्‍तान के खिलाफ भले ही तेज गेंदबाजों ने अच्‍छी शुरुआत की हो, लेकिन कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्‍तान को महज 128 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की है। वह हरभजन सिंह (3 बार) के बाद सबसे ज्‍यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले युजवेंद्र चहल (2 बार) समेत छह गेंदबाजों के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को पछाड़कर टॉप पर भारत, जानें सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल