
IND vs PAK on Diwali: दिवाली के अगले दिन भारतीय क्रिकेट फैंस को फिर से पटाखे फोड़ने का मौका मिल सकता है तो दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान के घर में टीवी फूटते हुए दिख सकते हैं। दरअसल भारत और पाकिस्तान की टीमें हांगकांग सिक्सेस में 1 नवंबर को आमने सामने होंगी। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2018 के बाद यह टूर्नामेंट फिर से शुरू होने जा रहा है और मांगकोक के मिसन रोड ग्राउंग पर इसके सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस टू्र्नामेंट के एक मैच में 5 ओवर का मुकाबला होता है और 5 विकेट गिरते ही पूरी टीम आउट हो जाती है। फील्डिंग के दौरान मैदान पर 6 फिल्डर होते हैं।
एक टीम में सिर्फ 6 खिलाड़ी खेल सकते हैं, इसलिए इस टूर्नामेंट का नाम हांगकांग सिक्सेस पड़ा। फाइनल में यह रोमांच और बढ़ जाता है, जब एक ओवर में 8 गेंद डाली जाती है। अगर कोई बल्लेबाज लगातार 6 छक्के मार देता है तो उसे रिटायर होना पड़ेगा। इस टूर्नामेंट के नियम ही इसे रोमांचक बनाते हैं। सबसे ज्यादा बार साउथ अफ्रीका खिताब जीतने वाली टीम रही है। भारतीय टीम इस बार अपने अभियान का आगज पाकिस्तान के साथ करेगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर सुबह 11.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर भी इस मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा।
रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, भरत चिपली, शाहबाज नदीम, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी और श्रेवत्स गोस्वामी।
फहीम अशरफ (कप्तान), असिफ अली, आमेर यामिन, दानिश अजीज, हुसैन तलात, मुहम्मद अखनाक और शाहब खान।
ग्रुप A
हांगकांग, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका
ग्रुप B
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और नेपाल
ग्रुप C
भारत, पाकिस्तान और यूएई
ग्रुप D
श्रींलका, बांग्लादेश और ओमान
Updated on:
30 Oct 2024 02:40 pm
Published on:
30 Oct 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
