
Virat Kohli Hundred: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को हराकर 2017 की में मिली हार का बदला चुकता कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह भी पक्की कर ली है तो वहीं पाकिस्तान की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना लगभग तय है। पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला खूब चला है। कोहली ने 111 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। ये वनडे इंटरनेशनल में उनका 51वां शतक है। इस मैच में एक समय ऐसा भी आया जब लगा कि पाकिस्तान कोहली को शतक से रोकने की साजिश रच रहा है। शाहीन वाइड पर वाइड फेंककर कोहली को शतक से रोक रहे थे, लेकिन विराट भी डंटे रहे और अंतत: शतक पूरा किया।
दरअसल, 41 ओवर में भारत का स्कोर 225/4 था। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 17 रन की दरकार थी। जबकि विराट कोहली को अपना शतक पूरा करने के लिए 13 रन चाहिए थे। शाहीन अफरीदी 42वें ओवर लेकर आए और इस ओवर में उन्होंने तीन-तीन वाइड फेंकी, ताकि वह कोहली को शतक पूरा करने से रोक सकें, शाहीन की ये चाल भारतीय फैंस को काफी नागंवार गुजरी और उन्होंने मैदान में शाहीन और पाकिस्तान के लिए लूजर्स-लूजर्स के नारे लगाए।
शाहीन के ओवर के बाद भारत को जीतने के लिए चार रन की दरकार थी तो कोहली को पांच रन की जरूरत थी। खुशदिल शाह 43वां ओवर लेकर आए और कोहली ने पहली ही गेंद पर सिंगल ले लिया। फिर दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने सिंगल लेकर विराट को स्ट्राइक दे दी। अब भारत को जीतने 2 तो कोहली को शतक के लिए 4 रन की दरकार थी। खुशदिल की तीसरी गेंद पर कोहली ने एक्स्ट्रा कवर में चौका लगाकर शतक पूरा करते हुए भारत को छह विकेट से जीत दिलाई।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में महज 241 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सौद शकील ने 76 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 62 रन तो मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट चटकाए।
इसके बाद भारत ने विराट कोहली के नाबाद शतक की बदौलत 42.3 ओवर में 244 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। कोहली ने 111 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 101 रन तो श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने दो तो अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने एक-एक विकेट लिया।
Published on:
24 Feb 2025 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
